logo

रामगढ़ में लूटकांड का खुलासा : मास्टर माइंड विभाष पासवान समेत 5 अपराधियों को पुलिस ने दबोचा, हथियार भी बरामद  

GIROH.jpg

द फॉलोअप डेस्क

रामगढ़ पुलिस ने अपराध के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने अंतरराज्यीय लूट गिरोह का पर्दाफाश किया। शनिवार को गिरोह के मुख्य सरगना विभाष पासवान समेत 5 अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया। जिसके पास से 1 देसी पिस्टल, देसी कट्टा, चाकू और 25 हजार रुपए नगद बरामद किया है। मालूम हो कि 11 अप्रैल को LIC ऑफिस के सामने अज्ञात अपराधियों ने ददन कुमार नामक व्यक्ति को गोली मारकर जख्मी कर दिया था। जिसके बाद अपराधियों ने युवक से 29 लाख 34 हजार रुपये लूटकर फरार हो गए थे। इसके बाद 8 मई को अपराधियों ने दिनदहाड़े दामोदर पुल के नजदीक कोहिनूर ज्वेलर्स दुकान में हथियार का भय दिखाकर लूट की घटना को अंजाम दिया था। इन दोनों कांडों का रामगढ़ पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है।

दोनों घटनाओं का मास्टरमाइंड विभाष पासवान- एसपी

मामले के संबंध में रामगढ़ एसपी पीयूष पांडे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि दोनों घटनाओं का मास्टरमाइंड विभाष पासवान है। उन्होंने बताया कि पासवान मूल रूप से बिहार के नालंदा का रहने वाला है और अंतरराज्यीय गिरोह का मुख्य सरगना है। पकड़े गए सभी अपराधी बिहार, झारखंड के कई जिलों में हुए चर्चित लूट, डकैती कांडों में शामिल रहा है। इस दौरान एसपी ने बताया कि अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए एसआईटी टीम गठित की गई। टीम ने विभाष पासवान, संतोष पाण्ड, कुदुश अंसारी, महेंद्र चौधरी, एनामुल अंसारी को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों का अपराधिक इतिहास रहा है। उन्होंने बताया कि लूटे गए सामानों की बरामदगी के लिए छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है। छापेमारी टीम में किशोर कुमार रजक, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, रोहित कुमार महतो, इंस्पेक्टर रामगढ़, सुरेंद्र कुमार कुंटीया सब इंस्पेक्टर, विनय कुमार सब इंस्पेक्टर, मणिदीप सब इंस्पेक्टर, नवीन कुमार, सब इंस्पेक्टर, मंटू चौधरी, सब इंस्पेक्टर सहित सशस्त्र बल के जवान शामिल थे।

हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें https://chat.whatsapp.com/EUEWO6nPYbgCd9cmfjHjxT