logo

एक तरफ 60/40 को लेकर हो रहा विरोध, दूसरी तरफ विज्ञापनों की बहार

jsscjpsc.jpg

द फॉलोअप डेस्कः 
एक तरफ जहां सरकार की 60-40 वाली नियोजन नीति को लेकर राज्य के युवाओं में आक्रोश है। पूरे राज्य के युवा जगह-जगह मुख्यमंत्री का पुतला फूंक रहे हैं। बाजारों को बंद करवा रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ झारखंड में नियुक्ति प्रक्रिया की बहार आ गई है। इसी नियोजन नीति के तहत विज्ञापन निकाले जा रहे हैं। लगातार हो रहे विरोध के बावजूद भी झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (जेएसएससी) और झारखंड पब्लिक सर्विस कमीशन (जेपीएससी) ने भी विज्ञापन जारी कर दिया है। इधर जेएसएससी ने राज्य के प्लस 2 स्कूलों में अलग-अलग विषयों के शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया शुरू करने की अनुशंसा की है। जिसके बाद 2137 पदों पर शिक्षकों की सीधी भर्ती और 265 बैकलॉग रिक्तियों को भरने की प्रक्रिया शुरू की गई है। 


जेपीएससी ने भी मांगा आवेदन
इधर जेपीएससी ने भी राज्य के 59 राजकीय राजकीयकृत बालक एवं बालिका प्लस टू स्कूलों में प्राचार्य के 39 पदों पर सीधी नियुक्ति का विज्ञापन जारी किया है। इसका आवेदन आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से किया जा सकता है। ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 5 अप्रैल से 8 मई तक चलेगी। यह नियुक्ति स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग की ओर से भेजी गई अनुशंसा पर की जा रही है। अब देखना यह होगा कि युवाओं के तमाम विरोध के बाद भी यह नियोजन नीति रद्द होती है या नहीं। 8 अप्रैल को छात्रों की तरफ से मुख्यमंत्री आवास का भी घेराव किया जाएगा। 10 अप्रैल को झारखंड बंद की भी घोषणा की गई है। दरअसल छात्रों का कहना है कि 40 प्रतिशत ओपन फॉर ऑल कर दिया गया है। ऐसे में तो पूरे देश के लोग यहां आकर अप्लाई करेंगे। तो फिर झारखंड के युवा कहां जाएंगे। कॉम्पिटीशन का माहौल काफी हाई हो जाएगा। झारखंड में बच्चों को पढ़ाई का वह माहौल नहीं मिलता है जो दिल्ली जैसे बड़े शहरों के छात्रों को मिलता है।