logo

IAS छवि रंजन 6 दिनों की ईडी रिमांड पर भेजे गए, कोर्ट ने दिया आदेश

CHAWI_RANJAN.jpg

द फॉलोअप डेस्क   

दस्तावेज में जालसाजी कर जमीन की खरीद-बिक्री में भ्रष्टाचार करने के आरोपी रांची के पूर्व डीसी छवि रंजन छह दिनों के ईडी रिमांड पर भेजे गए। PMLA कोर्ट ने उन्हें छह दिनों की ईडी रिमांड पर देने का आदेश दे दिया है। जानकारी के मुताबिक शानिवार को आईएएस छवि रंजन को वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के माध्यम से न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया। वहीं, ईडी उनसे मामले के संबंध में छह दिनों तक पूछताछ करेगी।

 

ईडी ने 10 दिनों की रिमांड की थी मांग

जानकारी के मुताबिक कि ईडी के अधिकारियों ने सेना जमीन घोटाला मामले में पूछताछ के लिए 10 दिनों की रिमांड की मांग की थी। लेकिन, अदालत ने उन्हें केवल 6 दिनों की रिमांड का आदेश दिया है। इससे पहले शुक्रवार को छवि रंजन को गिरफ्तार करने के बाद रांची सिविल कोर्ट के समक्ष प्रस्तुत किया गया था। जिसके बाद कोर्ट ने उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया था।

हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें https://chat.whatsapp.com/EUEWO6nPYbgCd9cmfjHjxT