logo

तीन साल के कार्यकाल में अपने वादों, मेनिफेस्टो के मुताबिक एक कदम भी नहीं चली सरकार- सुदेश महतो

sudesh_new.jpg

द फॉलोअप डेस्क

झारखंड में झूठ और लूट की बुनियाद पर टिकी सरकार ने झूठे वादें और झूठे सपने दिखाकर जनादेश तो ले लिया। लेकिन, सत्ता मिलते ही झारखंडियों के साथ विश्वासघात और जनादेश का अपमान करना शुरू कर दिया। ये बातें आजसी पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश महतो ने 2 अप्रैल रविवार को रांची के बुंडू राजदरबार में आयोजित तमाड़ विधानसभा क्षेत्र के एकदिवसीय ग्राम प्रभारी सम्मेलन के दौरान कही। उन्होंने कहा कि तीन वर्षों के कार्यकाल में ये अपने वादों, अपने मेनिफेस्टो के अनुसार एक कदम भी नहीं चली। युवा, महिलाएं, अनुबंधकर्मीअपना हक मांगने के लिए सड़कों पर उतरते हैं तो सरकार उनपर लाठियां बरसाती है।

यह भी पढ़ें: रिम्स में फर्जी कोविड रिपोर्ट बनाने के मामले में दो गिरफ्तार

अप्रैल माह को पार्टी सामाजिक न्याय माह

मालूम हो कि आजसू पार्टी की केंद्रीय समिति की बैठक में यह प्रस्ताव पारित किया गया। जिसमें बताया गया कि अप्रैल माह को पार्टी सामाजिक न्याय माह के रूप में मनाएगी। इस दौरान कई कार्यक्रमों का अयोजन किया।

कब और कहां होगा कार्यक्रमों का आयोजन

- 5 अप्रैल को पूरे राज्य में रघुनाथ महतो शहादत दिवस समारोह का आयोजन

 - 11अप्रैल को सिदो कान्हू जयंती समारोह का आयोजन।

- 13 अप्रैल को सभी जिलों में नियोजन नीति, जातीय जनगणना, आरक्षण और नौकरी के सवाल को लेकर जिला स्तरीय सामाजिक न्याय मार्च।

- 14 अप्रैल को बाबा साहेब आंबेडकर जयंती का आयोजन सभी विस क्षेत्रों में।

- 23 अप्रैल को राज्यस्तरीय सामाजिक न्याय मार्च रांची में।

- 25 अप्रैल को शहीद गंगा नारायण सिंह की जयंती समारोह का आयोजन।

- 27 अप्रैल को अनुसूचित जनजाति महासभा का राज्य स्तरीय सम्मेलन भोगनाडीह, साहेबगंज में।

- 30 अप्रैल को अनुसूचित जाति महासभा का राज्यस्तरीय सम्मेलन चतरा में।

- 6,7 और 8 अक्टूबर को केंद्रीय महाधिवेशन रांची में।

हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें: https://chat.whatsapp.com/EUEWO6nPYbgCd9cmfjHjxT