logo

झारखंड के सभी मेडिकल कॉलेजों में आज जूनियर डॉक्टर करेंगे कार्य बहिष्कार

्दमू.jpg

द फॉलोअप डेस्कः
झारखंड के सभी छह मेडिकल कॉलेजों के जूनियर डॉक्टर आज कार्य बहिष्कार करेंगे। यह कार्य बहिष्कार फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया मेडिकल ऐसोसिएशन के बैनर तले होगा। इसके तहत सुबह 6 बजे से शाम 6 बजे तक जूनियर डॉक्टर ओपीडी और रूटीन सर्जरी में अपनी सेवाएं नहीं देंगे। रजिस्ट्रेशन काउंटर पर पर्ची जारी नहीं होने दी जाएगी। जिससे नये मरीजों की भर्ती सेंट्रल इमरजेंसी द्वारा की जा सकेगी। हालांकि वार्ड में पहले से भर्ती मरीजों की देखभाल और आपातकालीन सेवाएं संचालित रहेंगी। इसका मतलब इमरजेंसी सर्जरी, गर्भवती महिलाओं की डिलिवरी, बच्चों का टीकाकरण, पोस्टमार्टम को इससे दूर रखा गया है।


वहीं सोमवार को फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया मेडिकल ऐसोसिएशन से जुड़े पदाधिकारी जूनियर डॉक्टरों की बैठक हुई। इसमें पश्चिम बंगाल में प्रदर्शन कर रहे जूनियर डॉक्टरों के समर्थन में एक दिन के कार्य बहिष्कार पर अंतिम निर्णय लिया गया। डॉक्टरों ने कहा कि महिला जूनियर डॉक्टर के साथ अभी तक न्याय नहीं हुआ है, इसलिए हम उनका समर्थन कर रहे है। 

Tags - Jharkhand News Jharkhand News Jharkhand Latest News Junior Doctor Strike Jharkhand Medical College