logo

रिम्स में फर्जी कोविड रिपोर्ट बनाने के मामले में दो गिरफ्तार

1196.jpg

द फॉलोअप डेस्क
रिम्स में फर्जी कोविड रिपोर्ट बनाए जाने के मामले में लोगों को गिरफ्तार किया गया है। एसएसपी किशोर कौशल के निर्देश पर बरियातू थाना की पुलिस ने रविवार को कार्रवाई की। जिन दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है उनका नाम अमरजीत कुमार और सन्नी कुमार है। दरअसल मिड डे मील घोटाले के मुख्य आरोपी संजय तिवारी की फर्जी कोविड रिपोर्ट बनाने का आरोप इन लोगों पर हैं। मालूम हो कि शनिवार को रिम्स के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. हीरेंद्र बिरुआ ने संजय कुमार तिवारी पर बरियातू थाना में एफआईआर दर्ज कराया है। क्योंकि, संजय ने रिम्स के माइक्रोबायोलॉजी विभाग के नाम पर फर्जी कोविड जांच रिपोर्ट कोर्ट में प्रस्तुत किया था इस रिपोर्ट को रिम्स के माइक्रोबायोलॉजी विभाग के विभागध्यक्ष ने फर्जी करार दिया था। उन्होंने कहा था कि किसी ने गलत ढंग से एतवा टोप्पो के व्यक्तिगत डाटा को आईसीएमआर के पोर्टल पर अपलोड कर फर्जी हस्ताक्षर किए हैं।

हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें:  https://chat.whatsapp.com/EUEWO6nPYbgCd9cmfjHjxT