द फॉलोअप डेस्क
दक्षिण पूर्व रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा के लिए ट्रेन संख्या 18629/18630 रांची - गोरखपुर - रांची एक्सप्रेस के परिचालन का निर्णय लिया गया है। केंद्रीय रक्षा मंत्री संजय सेठ वर्चुअल माध्यम से आज 15 अक्टूबर को इस ट्रेन को हरी झंडी दिखा कर रवाना करनेंगे। उद्घाटन के दिन यह ट्रेन रांची से ट्रेन संख्या 08629 रांची - गोरखपुर स्पेशल के रूप में परिचालित होगी। इस ट्रेन के नियमित परिचालन की सूचना जल्द दी जाएगी |
ट्रेन संख्या 18629 रांची - गोरखपुर एक्सप्रेस हर शुक्रवार को 17:00 बजे रांची से रवाना होगा और अगले दिन 11:30 बजे इस ट्रेन का गोरखपुर आगमन होगा। वहीं ट्रेन संख्या 18630 गोरखपुर - रांची एक्सप्रेस प्रत्येक शनिवार को 15:30 बजे गोरखपुर से प्रस्थान करेगी और अगले दिन 09:25 बजे इस ट्रेन का रांची आगमन होगा ।
इस ट्रेन में 01 वातानुकूलित प्रथम श्रेणी, 02 वातानुकूलित 2-टियर, 07 वातानुकूलित 3-टीयर, 06 द्वितीय श्रेणी स्लीपर एवं 04 सामान्य श्रेणी के कोच होंगे। ट्रेन का मूरी, बोकारो स्टील सिटी, चंद्रपुरा, धनबाद, चित्तरंजन, जामताड़ा, मधुपुर, जसीडीह, झाझा, किऊल, मोकामा, पटना साहेब, पटना, पाटलिपुत्र, दिघवारा, छपरा, सीवान, भटनी और देवरिया सदर स्टेशन पर ठहराव होगा ।