logo

रांची हिंसा मामले में हाईकोर्ट ने DGP और गृह सचिव से मांगा स्टेट्स रिपोर्ट

HC71.jpg

द फॉलोअप डेस्क  

झारखंड हाईकोर्ट में बुधवार को रांची में 10 जून 2022 को हुई हिंसा की एनआइए जांच के लिए दाखिल जनहित याचिका पर सुनवाई हुई। हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस संजय कुमार मिश्र की बेंच में इस बाबत दायर की गई जनहित याचिका पर सुनवाई की गई। सुनावई के दौरान डीजीपी और गृह सचिव भी अदालत में मौजूद रहे। कोर्ट ने उनसे रांची हिंसा मामले में अब तक हुई जांच की स्टेट्स रिपोर्ट एफिडेविट के माध्यम से कोर्ट को देने का निर्देश दिया। वहीं, कोर्ट ने मामले की अगली सुनवाई के लिए 5 जुलाई की तारीख तय की है। मालूम हो कि रांची में 10 जून 2022 को हुई हिंसा की जांच एनआईए और सीबीआई से कराने की मांग को लेकर झारखंड हाईकोर्ट में जनहित याचिका दाखिल की गई है।

हिंसा में दो की गई थी जान

रांची के मेन रोड में 10 जून 2022 को उपद्रव, गोलीबारी और पत्थरबाजी में विरोध मार्च निकालने वाले जुलूस में शामिल दो युवकों की जान चली गई थी। इस घटना में दोनों तरफ से दो दर्जन से अधिक पुलिस और आम लोग जख्मी हुए था। जिनका रिम्स में इलाज कराया गया था।

हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें : https://chat.whatsapp.com/EUEWO6nPYbgCd9cmfjHjxT