logo

पैसों के लालच ने छात्र को सलाखों के पीछे भेजा, दूसरे के नाम पर NEET UG का दे रहा था परीक्षा

GIRAFTAR3.jpg

द फॉलोअप डेस्क

पैसों के लालच ने छात्र को सलाखों के पीछे भेज दिया। ऐसे ही ताजा मामला डीपीएस रांची का है। जहां राजस्थान के एक युवक दूसरे के नाम पर नीट यूजी 2023 की परीक्षा दे रहा था। जिसे जगन्नाथपुर पुलिस ने बीते दिनों गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। गिरफ्तार युवक सुमेर ढाका पैसों के लिए ओडिशा के एक छात्र के जगह परीक्षा दे रहा था। जानकारी के मुताबिक परीक्षा में रोल नंबर 2603100682 के लिए सुमेर ढाका परीक्षा देने के लिए बैठा था। इसी दौरान स्कूल प्रबंधक को छात्र पर शक हुआ। जिसके बाद छात्र का बायोमीट्रिक कराया गया। जिसमें यह पता चला कि सुमेर ढाका यूजी नीट परीक्षा में सूर्यकांत पांडा के नाम पर परीक्षा देने पहुंचा है। इसके बाद स्कूल प्रबंधन ने इसकी सूचना जगन्नाथपुर थाना पुलिस को दे दी। सूचना पर पुलिस स्कूल पहुंचकर युवक को गिरफ्तार कर लिया। मालूम हो कि देशभर में नीट की परीक्षा रविवार को संचालित की गयी थी।

यूवक MBBS का कर रहा था पढ़ाई

पुलिस ने गिरफ्तार युवक से जब पूछताछ किया तो उसने बताया कि वह राजस्थान के जयपुर स्थित खिजुरिया रामतस का रहनेवाला है। साथ ही बताया कि वह ओड़िसा के राउरकेला के रहने वाले सूर्यकांत पांडा के लिए परीक्षा देने आया था। इसके एवज में उसे 1 लाख रुपये मिलना था। पूछताछ के क्रम में उसने बताया कि वह MBBS की पढ़ाई कर रहा है। जानकारी के मुताबिक मामले से संबंधित स्कूल प्रबंधन ने थाना में लिखित आवेदन दिया। जिसके बाद पुलिस ने युवक के खिलाफ मामला दर्ज किया है। वहीं, पुलिस ने गिरफ्तार युवक को जेल भेज दिया। साथ ही मामले की तफ्तीश में जुट गई।

हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें https://chat.whatsapp.com/EUEWO6nPYbgCd9cmfjHjxT