logo

राज्यपाल ने रांची एयरपोर्ट पर कैप्टन करमजीत को दी श्रद्धांजलि, आज पैतृक गांव में अंतिम संस्कार 

राज.jpg

द फॉलोअप डेस्क 
जम्मू-कश्मीर में ड्यूटी के दौरान शहीद हो गए झारखंड के वीर सपूत कैप्टन करमजीत सिंह का उनका पार्थिव शरीर बुधवार शाम विशेष विमान से रांची लाया गया। रांची एयरपोर्ट पर राज्यपाल संतोष गंगवार, मंत्री राधा कृष्ण किशोर और सेना के अधिकारियों ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। 

हजारीबाग में होगा अंतिम संस्कार
श्रद्धांजलि देने के बाद शहीद कैप्टन करमजीत के पार्थिव शरीर को पूरे सम्मान के साथ उनके पैतृक गांव हजारीबाग भेज दिया गया। वहीं, पूरे सैन्य सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। बता दें कि कैप्टन करमजीत जम्मू-कश्मीर के अखनूर सेक्टर में ड्यूटी पर थे, जहां मंगलवार को आईईडी धमाके में बुरी तरह घायल हो गए। इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। उनकी शादी 5 अप्रैल को तय थी, लेकिन इससे पहले ही वह वीरगति को प्राप्त हो गए।
जानकारी हो कि शहीद कैप्टन करमजीत का परिवार हजारीबाग में रहता है। उनके पिता राजेंद्र सिंह वहां टेंट हाउस का व्यवसाय करते हैं। बेटे की शहादत की खबर से परिवार गहरे सदमे में है। 

Tags - Jharkhand News Jharkhand Hindi News Captain Karamjit Martyr Ranchi Airport Governor Tribute Hazaribagh