logo

स्वर्ण डीपीएस स्कूल के समर कैंप में बच्चों ने दिखाई प्रतिभा

SAMAR_CAMAP.jpg

द फॉलोअप डेस्क

समर कैंप के माध्यम से बच्चों के अंदर बुद्धि विकास करने एवं मानसिक रूप से सक्षम बनाने का उद्देश्य है। ये बातें बेड़ो प्रखंड के जरिया गांव स्थित स्वर्ण डीपीएस स्कूल के निदेशक दीपम बनर्जी ने 21 मई रविवार को दो दिवसीय समर कैंप के समापन के दौरान कही। उन्होंने कहा कि समर कैंप मनोरंजन के साथ-साथ विभिन्न विषय, क्षेत्रों की जानकारी और कई कलाओं के गुर सीखने का अच्छा अवसर प्रदान करता है। उन्होंने कहा कि इस दो दिवसीय कैंप में बच्चे मनोरंजन के साथ-साथ काफी कुछ सीखा है। इस अवसर पर समर कैंप के कोऑर्डिनेटर सोनम प्रसाद ने कहा कि बच्चों में प्रतिभा कूट-कूट कर भरी हुई है जिसे समर कैंप के माध्यम से तराशने और निखारने का काम किया जा रहा है। इस दौरान जानकारी दी गई कि बीते दो वर्षों से स्कूल के बच्चों को उत्कृष्ट पढ़ाई के साथ मानसिक व शारीरिक विकास के लिए बीच बीच में इस तरह का आयोजन कराया जा रहा है। दो दिवसीय समर कैंप में टेगोर हाउस, रमन हाउस और भाभा हाउस ने कैंप में भाग लिया।

सकारात्मक ऊर्जा का करवाया गया संचार

समर कैंप में पूर्व से नियोजित इवेंट्स के अंतर्गत विद्यालय के खेल मैदान में विभिन्न खेलों का आयोजन हुआ। जिसमें आउटडोर और इंडोर गेम शामिल है। आउटडोर गेम में बच्चों ने क्रिकेट, फुटबॉल ,खो -खो ,बैडमिंटन खेल का आंदन उठाया। तो वहीं इंडोर गेम इवेंट्स में लूडो, चेस ,कैरम बोर्ड, बैलून इंफलांट रेस, चॉकलेट रेस, स्पून लेमन रेस, स्पीडराइटिंग जैसे विभिन्न खेलों का आयोजन हुआ। बताया गया कि विद्यालय में समर कैंप के अंतर्गत विभिन्न इवेंट्स और एक्टिविटीज कराने का उद्देश्य रहा कि विद्यार्थियों के अंदर उनका सर्वांगीण विकास हो, साथ साथ पढ़ाई लिखाई के बोझ से उतपन्न मानसिक तनाव को दूर करना था। इस कार्यक्रम के लिए विद्यालय के विभिन्न शिक्षकों को इवेंट्स इंचार्ज बनाया गया था। इस अवसर पर सभी शिक्षकों ने बच्चों को खेलकूद ,संगीत, विज्ञान ,कला ,आर्ट एंड क्राफ्ट ,पेंटिंग ,योगा जैसे इवेंट्स को आयोजन करके बच्चों में सकारात्मक ऊर्जा का संचार करवाने काम किया। इस अवसर पर उप-प्राचार्य सोनम प्रसाद, शिक्षिका प्रेमिका लकड़ा, श्वेता खन्ना, बिजेता गुप्ता, संध्या कुमारी व अन्य मौजूद रहे।  

हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें : https://chat.whatsapp.com/EUEWO6nPYbgCd9cmfjHjxT