logo

नशे की हालत में कमरे में बंद मिली युवती, वृद्धा आश्रम चलाने वाले मुश्ताक पर गंदी हरकत करने का आरोप

मपोसज2.jpg

द फॉलोअप डेस्कः
रामगढ़ के भुरकुंडा में एक युवती एक कमरे में नशे की हालत में बरामद की गई है। युवती ने मुश्ताक अंसारी नामक शख्स पर आरोप लगाया है कि उसे मुश्ताक ने शराब पिलाकर उसके साथ गंदी हरकत करने की कोशिश की है। मामला रिवर साइड भुरकुंडा के चीफ हाउस क्रांति क्लब कॉलोनी स्थित सीसीएल क्वार्टर का है। जहां से युवती को बरामद किया गया है। कमरे में बाहर से ताला लगा हुआ था। गुरुवार की रात अंदर से मदद की आवाज सुन कर स्थानीय लोगों ने मुखिया व सीसीएल सुरक्षा विभाग की मौजूदगी में कमरे का ताला तोड़ा। कमरे में अंदर युवती बिस्तर पर रो रही थे। वह नशे की हालत में थी। 


लोगों ने जब युवती से पूछताछ की, तो युवती ने बताया कि मुश्ताक अंसारी ने उसे जबरन शराब पिलाकर उसके साथ गलत हरकत करने की कोशिश की है। उसे और कुछ याद नहीं हो। लोगों ने मामले की सूचना भुरकुंडा पुलिस व युवती के परिजनों को दी। युवती की बुआ वहां रात को पहुंची। युवती अपनी बुआ के पास ही रहती थी। मुश्ताक अंसारी को भी फोन कर बुलाया गया। 


पूछताछ में मुश्ताक का कहना था कि वह करीब चार साल से रिवर साइड इमली गाछ पंचायत में वृद्धा आश्रम चलाता है। लड़की वहां खाना बनाने का काम करती है। गुरुवार को उसकी तबीयत खराब हो गयी थी। उसने उसे दवा खिलाने के बाद कमरे में सुला दिया था। बाहर से ताला लॉक कर अपने घर चला गया था। पुलिस मुश्ताक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। बताया जा रहा है कि युवती अपने गांव बड़कागांव चली गयी है। सीसीएल आवास की चाबी मुश्ताक के पास रहती थी। मुखिया विकास पांडेय ने कहा कि मुश्ताक वृद्धा आश्रम चलाने की आड़ में गलत काम करता है। ऐसे कृत्य को बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। वृद्धा आश्रम को बंद कराने के लिए भी लोगों को एकजुट किया जायेगा।