logo

जयपुर टैंकर हादसे में मरनेवालों की संख्या पहुंची 14, 35 वाहन जले; बाकी Update भी पढिये 

jaipur21.jpg

द फॉलोअप नेशनल डेस्क 

जयपुर टैंकर हादसे में मरनेवालों की संख्या 14 हो गयी है। वहीं आज की आपडेट के मुताबिक 35 वाहनों के जलने की खबर है। अधिकारियों ने बताया है कि हादसे में कम से कम 80 लोग घायल हुए हैं। इनमें 30 घायलों की हालत गंभीर बनी हुई है। बता दें, हादसा शुक्रवार सुबह हुआ, जब भांकरोटा के पास एक एलपीजी टैंकर और ट्रक की टक्कर के बाद भीषण आग लग गई। आग ने विकराल रूप ले लिया, जिससे कई लोग झुलस गए और वाहनों का केवल ढांचा बचा। हादसे से जुड़ी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।

सीएम भजनलाल शर्मा ने हादसे पर दुख व्यक्त करते हुए सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए ब्लैक स्पॉट्स सुधारने का निर्देश दिया है। जयपुर जिला कलेक्टर जितेंद्र कुमार सोनी ने मामले की जांच के लिए छह सदस्यीय कमेटी का गठन किया है। अस्पतालों में इलाजरत 10 से ज्यादा घायलों की हालत बेहद गंभीर है। इनमें यूसुफ, 90%, गोविंद 85%, और विजेता 70% समेत कई मरीज वेंटिलेटर पर हैं। घायलों की संख्या और मौतों के बढ़ने की आशंका है।

एक अन्य खबर के मुताबिक सीएम ने सार्वजनिक निर्माण विभाग को ब्लैक स्पॉट्स चिन्हित कर शीघ्र सुधार के आदेश दिए हैं। उन्होंने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए प्रभावी कदम उठाए जाएंगे और सभी कार्य समय पर पूरे किए जाएंगे।

Tags - Jaipur tanker accident National News National News Update National News live Country