logo

गोवा में होगा एशिया का सबसे बड़ा संगीत समारोह, ड्रग्स से जुड़े मामले की सुनवाई के बाद HC ने दी इजाजत

gyfyfy.jpg

द फॉलोअप डेस्क
गोवा में एशिया का सबसे बड़ा और विश्व का 11वां रैंक वाला संगीत समारोह होने वाला है। यह समारोह 28 दिसंबर से 30 दिसंबर 2024 तक होगा। इसकी जानकारी गोवा राज्य के महाधिवक्ता देवीदास पंगम ने दी है। इस दौरान उन्होंने कहा कि बॉम्बे हाईकोर्ट की गोवा अदालत ने आखिरकार पुराने साल की विदाई और नए साल के स्वागत के लिए गोवा में आयोजित होने वाले सनबर्न फेस्टिवल को सशर्त इजाजत दे दी है।कहां होगा फेस्टिवल
इसे लेकर शुक्रवार को हाईकोर्ट में सुनवाई हुई। बता दें कि हर साल उत्तरी गोवा के वाघाटोर बीच पर सनबर्न फेस्टिवल का आयोजन होता था। लेकिन स्थानीय लोगों के विरोध के कारण इस बार आयोजकों ने सनबर्न का आयोजन दक्षिण गोवा में करने का निर्णय लिया। हालांकि, इस सनबर्न पार्टी का दक्षिण गोवा और गोवा की कई पंचायतों ने भी विरोध किया। साथ ही विभिन्न ग्राम पंचायतों में इसे लेकर प्रस्ताव भी पारित किए गए। इसके बाद दक्षिण गोवा में हो रहे विरोध को ध्यान में रखते हुए आयोजकों ने उत्तरी गोवा के धारगढ़ में डेल्टिन सिटी च्या क्षेत्र में इस बार सनबर्न का आयोजन करने का निर्णय लिया। हाईकोर्ट ने दी अनुमति
'सनबर्न गोवा फेस्टिवल 2024' का आयोजन नॉर्थ गोवा के धारगलीम में होगा। बता दें कि 3 दिन के इस फेस्टिवल का आयोजन 28 दिसंबर को शुरू होगा और 30 दिसंबर को खत्म होगा। इस फेस्टिवल पर आपत्ति जताने का कारण है, इस पार्टी में होने वाली ड्रग्स और अन्य अवैध चीजें। इसके साथ ही कुछ नागरिकों ने इलाके में एक अस्पताल होने की बात कहते हुए भी इन क्षेत्रों में सनबर्न परियोजना पर आपत्ति जताई थी। इससे जुड़ी 3 अन्य शिकायतें गोवा हाईकोर्ट की अदालत में दायर की गईं। इसी पर फैसला सुनाते हुए हाईकोर्ट ने सनबर्न की शर्तों के अधीन प्रोजेक्ट को अनुमति दी है। इस दौरान कहा गया है कि सनबर्न फेस्टिवल के लिए यातायात नियमों के साथ-साथ प्रदूषण नियमों का भी पालन किया जाना चाहिए।

Tags - Sunburn Festival 2024 Goa Asia’s biggest Music Festival High Court National News