द फॉलोअप डेस्कः
अगर आप भी सरकारी बैंकों में नौकरी के लिए तैयारी कर रहे हैं तो आपके लिए खुशखबरी है। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने क्लर्क के लिए बंपर वैकेंसी निकाली है, जिसके तहत भारतीय स्टेट बैंक में कुल 13,735 पद भरे जाएंगे। जो भी उम्मीदवार एसबीआई में जूनियर एसोसिएट (कस्टमर सपोर्ट एंड सेल्स) के इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं, वो एसबीआई की ऑफिशियल वेबसाइट sbi.co.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 17 दिसंबर से शुरू हो गई है और लास्ट डेट 7 जनवरी 2025 है।
नोट कर लें ये डेट्स
आवेदन शुरू होने की तारीख- 17 दिसंबर 2024
आवेदन की लास्ट डेट- 7 जनवरी 2025
प्रारंभिक परीक्षा की तारीख- संभवतः फरवरी 2025 में
मुख्य परीक्षा की तारीख- संभवतः मार्च/अप्रैल 2025 में
शैक्षणिक योग्यता क्या है?
एसबीआई में इन पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक या केंद्र सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त कोई समकक्ष योग्यता होनी चाहिए। इंटीग्रेटेड डूअल डिग्री (आईडीडी) सर्टिफिकेट वाले उम्मीदवार ये सुनिश्चित कर लें कि उन्होंने 31 दिसंबर 2024 को या उससे पहले उनकी डिग्री पूरी कर ली है। उम्मीदवारों की उम्र सीमा 1 अप्रैल 2024 को 20 साल से कम और 28 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए यानी अभ्यर्थी का जन्म 2 अप्रैल 1996 से पहले और 1 अप्रैल 2004 के बाद नहीं हुआ होना चाहिए। चयन प्रक्रिया क्या है?
एसबीआई में क्लर्क के इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन तीन चरणों में किया जाएगा, जिसमें प्रारंभिक परीक्षा और मुख्य शामिल हैं. इसके अलावा उम्मीदवार द्वारा चुनी गई स्थानीय भाषा की परीक्षा भी उसमें शामिल है। प्रारंभिक परीक्षा में 100 अंकों के ऑब्जेक्टिव टाइप सवाल पूछे जाएंगे। परीक्षा ऑनलाइन आयोजित की जाएगी, जिसके लिए उम्मीदवारों को कुल 1 घंटे का समय मिलेगा।
आवेदन शुल्क कितना है?
इन पदों पर आवेदन के लिए सामान्य/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 750 रुपये है, जबकि एससी/एसटी/पीडब्ल्यूबीडी/एक्सएस/डीएक्सएस कैटेगरी के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के भुगतान से छूट दी गई है। शुल्क का भुगतान डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड/इंटरनेट बैंकिंग का उपयोग करके किया जा सकता है.