logo

रूस के कजान में 9/11 जैसा हमला, इमारतों में ड्रोन टकराने से हुए धमाके; वीडियो आया सामने

sd_er4_.jpg

द फॉलोअप डेस्क
रूस के कजान शहर में बड़ा ड्रोन हमला हुआ है। रूसी मीडिया के अनुसार, कजान में कई बहुमंजिला इमारतों से ड्रोन्स टकराए हैं। यह हमला अमेरिका में साल 2001 में हुए 11 सितंबर जैसे हमले की तरह किया गया है। इस हमले में हुए नुकसान की अभी जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन जिस तरह से ड्रोन रिहायशी इमारतों से टकराए हैं और इमारतों में धमाके हुए और आग लगी, उससे बड़े नुकसान की आशंका है। हमले का वीडियो भी सामने आया है।मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि ये हमले यूक्रेन की तरफ से किए गए हैं। ड्रोन हमलों के बाद कजान एयरपोर्ट पर हवाई सेवाएं निलंबित कर दी गई हैं। कजान शहर रूस की राजधानी मॉस्को से करीब 800 किलोमीटर पूर्व में स्थित है। कजान की 6 रिहायशी इमारतों पर ये ड्रोन हमले हुए हैं। बता दें कि अब तक इस हमले में किसी के हताहत होने की खबर नहीं मिली है। 

बता दें कि रूस के कजान शहर की गिनती सुरक्षित और शांत शहरों में होती है। यहां की आबादी भी करीब 14 लाख है। रूसी मीडिया की माने तो यह हमला यूक्रेन ने किया है। हालांकि, अब तक यूक्रेन ने इसकी जिम्मेदारी नहीं ली है। रूस का यूक्रेन पर शक गहराया हुआ है। जानकारी हो कि रूस दुनिया की महाशक्तियों में से एक है। ऐसे में अगर रूस इस हमले का जवाब देता है, तो युद्ध की स्थितियां और ज्यादा गंभीर हो सकती हैं।

Tags - 9/11-like attack Kazan of Russia Explosions in Buildings Drone Video surfaced International News