logo

अंबेडकर पर आपत्तिजनक टिप्पणी के खिलाफ बसपा 24 दिसंबर को करेगी देशव्यापी प्रदर्शन, मायावती ने कहा- अमित शाह को मांगनी होगी माफी

MAYA.jpg

द फॉलोअप डेस्क 
बाबा साहेब भीम राव अंबेडकर पर टिप्पणी मामले में बहुजन समाज पार्टी आक्रोश में है। पार्टी की प्रमुख मायावती ने अमित शाह पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि बीजेपी के अमित शाह द्वारा संसद में दलित व अन्य उपेक्षित वर्गों के मसीहा परमपूज्य बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर के बारे में जिन शब्दों का इस्तेमाल किया गया है उससे इन वर्गों की भावनाओं को गहरी ठेस पहुंची है। ऐसे में उन शब्दों को वापस लेकर इनको पश्चाताप भी जरूर करना चाहिए। उन्होंने कहा कि अमित शाह को अमित शाह को अपने बयान पर मांफा मांगना चाहिए। अगर ऐसा नहीं हुआ तो बसपा 24 दिसंबर को देशभर में विरोध प्रदर्शन करेगी। 

उन्होंने कहा कि बाबा साहेब अंबेडकर  के प्रति दिल से सम्मान नहीं करना व उनके अनुयाइयों के विरुद्ध अन्याय-अत्याचार तथा इनको संवैधानिक व कानूनी हक देने के बजाय छीनने में भी यह पार्टियां एक ही थैली के चटटे-बट्टे हैं। इसको लेकर सत्ता व विपक्ष के बीच जारी तकरार केवल वोट के स्वार्थ की राजनीति है। साथ ही, संविधान का जगह-जगह लहराना व नीला रंग पहनना आदि दिखावे की सस्ती राजनीति है। यह सब करने के पहले सत्ता व विपक्ष दोनों को अपने दिल में पड़े संकीर्णता, जातिवाद एवं द्वेष आदि के कालेपन को साफ करके पाक-साफ करना होगा तभी इन वर्गों का व देश का भी सही हित संभव है। 

Tags - National News National Hindi News National Latest News Bahujan Samaj Party Amit Shah Bhimrao Ambedkar