logo

जामताड़ा में चोरी की 7 बाइक के साथ गिरोह का सरगना गिरफ्तार, 2 आरोपी फरार

3ी2.jpg

द फॉलोअप डेस्क
जामताड़ा पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए बाइक चोर गिरोह के सरगना को गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी गोविंदपुर-साहिबगंज हाईवे पर पोसई के पास हुई है। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर छापेमारी कर 7 चोरी की बाइक बरामद की हैं। ये सभी बाइक जामताड़ा, धनबाद और गिरिडीह सहित अन्य जगहों से चोरी की गई थी।

कैसे पकड़ा गया आरोपी
SDPO विकास आनंद लागोरी ने बताया कि गोविंदपुर-साहिबगंज हाईवे पर पुलिस ने 3 लोगों को बाइक पर संदिग्ध तरीके से आते हुए देखा। पुलिस को देखकर उनमें से 2 लोग बाइक से कूदकर भाग गए, लेकिन एक आरोपी को पुलिस ने पकड़ लिया। इसमें पुलिस ने गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान शहबान अंसारी के रूप में की गई है।बताया जा रहा है कि शहबान अंसारी से पूछताछ के बाद उसकी निशानदेही पर नारायणपुर थाना क्षेत्र के बंदरचूआ इलाके में छापेमारी की गई। इस दौरान पुलिस ने 7 चोरी की गई बाइक बरामद की। ये सभी बाइक अलग-अलग जगहों से चुराई गई थीं।

SDPO का बयान
घटना के संबंध में SDPO विकास आनंद लागोरी ने बताया कि हमने गोविंदपुर-साहिबगंज हाईवे पर गश्त के दौरान संदिग्ध गतिविधि देखी। इसमें 3 लोग बाइक पर थे, जिनमें से 2 भाग गए। लेकिन शहबान अंसारी को पकड़ लिया गया। उसी की निशानदेही पर 7 चोरी की बाइक बरामद हुईं। यह गिरोह लंबे समय से जामताड़ा और आसपास के जिलों में बाइक चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहा था।

फिलहाल, पुलिस फरार आरोपियों की तलाश कर रही है। इसके साथ ही चोरी की गई अन्य बाइकों के बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही है। इस कार्रवाई से क्षेत्र में अपराध पर अंकुश लगाने में मदद मिलेगी।

Tags - Jamtara 7 Bikes recovered Bike Theft Gang Gang Leader Arrested 2 Accused Absconding