logo

ट्रेन से कटकर मरने जा रहा था युवक, लोगों ने बचाकर लाया अस्पताल तो बाथरूम में फांसी लगाकर दे दी जान 

0008.jpeg

द फॉलोअप डेस्क
आदित्यपुर में लोगों को रेल की पटरियों के किनारे एक युवक घायल अवस्था में मिला। दरअसल युवक ने कुछ देर पहले एक सुनसान जगह पर ट्रेन से कटकर आत्महत्या का प्रयास किया था। इसके लिए वो ट्रन के आगे कूद गया था। लेकिन वो मरने के बजाय घायल होकर वहीं गिर पड़ा। लोगों की नजर उस पर पड़ी तो उसे किसी तरह एमजीएम अस्पताल पहुंचाया गया। वहां डॉक्टरों ने उसका इलाज शुरू भी कर दिया। लेकिन युवक उनसे नजर बचाकर अस्पताल के बाथरूम में पहुंचा और वहां फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सफाई कर्मियों ने उसकी लाश को सबसे पहले देखा और अस्पताल प्रबंधन को इसकी सूचना दी। इससे एमजीएम अस्पताल के मरीजों में कुछ देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया।

पुरुलिया का रहनेवाला है युवक 

पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर अस्पताल प्रबंधन को पोस्टमार्टम के लिए कहा। युवक की पहचान पुरुलिया जिले के कांताडीह गांव निवासी मिंटू मांझी के रूप में हुई है। युवक की उम्र 22 साल है। बहरहाल पुलिस की ओऱ से युवक के परिजनों को मिंटू की मौत का सूचना दे दी गयी है। पुलिस और अस्पताल प्रबंधन युवक के परिजनों का जमशेदपुर पहुंचने का इंतेजार कर रहे हैं।