logo

झारखंड अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल के चेयरमैन पर FIR, बिना अनुमति राज्यपाल और सीएम की तस्वीर लगाने का आरोप 

JFF.jpg

द फॉलोअप डेस्क 
रांची के मोरहाबादी मैदान में आयोजित छठे झारखंड अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल (जिफ्फा) के चेयरमैन ऋषि प्रकाश मिश्रा के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गयी है। लालपुर थाना में कार्यपालक दंडाधिकारी जफर हसनात की ओर से यह प्राथमिकी दर्ज करवाई गयी है। 

एफआईआर में आरोप लगाया गया है कि जिफ्फा के आयोजन में बिना अनुमति के झारखंड के राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की तस्वीरें और राज्य के आधिकारिक लोगों का इस्तेमाल किया गया, जो कानूनी रूप से गलत है। 

फिल्म फेस्टिवल के दूसरे दिन रविवार को प्रशासन ने आयोजन पर रोक लगा दी। अधिकारियों के अनुसार इस कार्यक्रम के लिए कोई आधिकारिक अनुमति नहीं ली गयी थी। साथ ही आयोजन स्थल मोरहाबादी मैदान के उपयोग की तय फीस का भुगतान भी नहीं किया गया था। फेस्टिवल के अचानक रद्द होने से बाहर से आए कलाकारों में नाराजगी दिखी। कई कलाकार आयोजन स्थल तक पहुंच चुके थे, लेकिन कार्यक्रम बंद होने की सूचना मिलते ही वापस लौट गए। इसके अलावा फेस्टिवल को देखने के लिए हजारों की संख्या में पहुंचे फैंस भी निराश होकर लौट गए। 

 
 

Tags - Jharkhand News Jharkhand Hindi News Ranchi News Ranchi Latest News Jharkhand International Film Festival FIR