logo

प्रशांत किशोर का नीतीश कुमार पर तीखा हमला, बोले- चाचा का कुर्सी मोह कभी खत्म नहीं होगा

098098.jpg

द फॉलोअप डेस्क
जन सुराज पार्टी के प्रमुख प्रशांत किशोर ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला है। पीके ने सीएम नीतीश की बार-बार राजनीतिक दिशा बदलने और सत्ता के प्रति चिपकने की आदत पर कटाक्ष करते हुए कहा कि नीतीश चाचा का शरीर तो थक चुका है। दिमाग भी काम नहीं कर रहा, लेकिन कुर्सी से उनका मोह कम नहीं हुआ। उनका कहना था कि अगर प्रधानमंत्री मोदी से कुर्सी मिलती है तो ठीक है, नहीं तो लालटेन की रौशनी में ही अपना काम चलाएंगे, क्योंकि चाचा को हर हाल में कुर्सी चाहिए।प्रशांत किशोर ने आगे कहा कि इस बार विधानसभा चुनाव में जनता को संकल्प लेना चाहिए। साथ ही नीतीश कुमार को ऐसी स्थिति में पहुंचाना चाहिए कि न तो वह लालटेन पर लटक पाएं और न ही कमल पर बैठ सकें। उन्होंने यह भी चेतावनी दी कि अगर इस चुनाव में जदयू को एक भी सीट मिल गई, तो चाचा कहीं न कहीं अपनी सत्ता की कुर्सी पर टिके रहेंगे। अगर जनता तीर के बटन पर वोट दबाती है, तो आने वाले 5 सालों तक वह तीर बहुत चुभेगा।

Tags - Jan Suraaj Party Prashant Kishor CM Nitish Kumar Bihar News Latest News Breaking News