logo

राम मंदिर पर हमले की साजिश नाकाम, STF ने फरीदाबाद से ISI के एजेंट को किया गिरफ्तार

Ayodhya_Ram_Mandir.jpg

द फॉलोअप डेस्क
राम मंदिर पर हमले की साजिश को सख्ती से नाकाम किया गया है। पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI ने अयोध्या के राम मंदिर पर ग्रेनेड हमले की योजना बनाई थी। लेकिन गुजरात और हरियाणा की संयुक्त STF टीम ने इस खतरे का पर्दाफाश करते हुए एक संदिग्ध युवक अब्दुल रहमान को गिरफ्तार कर लिया। यह जानकारी सोमवार को STF ने साझा की।संवेदनशील इलाकों की रेकी का था जिम्मा
मिली जानकारी के अनुसार, गिरफ्तार आरोपी रहमान फैजाबाद के पास मिल्कीपुर का निवासी है। वह फरीदाबाद में छिपकर रह रहा था। उसने अपना नाम बदलकर शंकर रख लिया था ताकि किसी को शक न हो। उसके पास से 2 हैंड ग्रेनेड भी बरामद किए गए हैं, जो ISI के संचालकों ने उसे दिए थे। बताया गया कि रहमान को यूपी के संवेदनशील स्थानों, खासकर राम मंदिर और प्रशासनिक दफ्तरों की रेकी करने की जिम्मेदारी दी गई थी।

पेन ड्राइव से मिली जानकारी
मामले के संबंध में STF  ने बताया कि रहमान के पास से एक पेन ड्राइव भी मिली है। इसमें हमले की पूरी योजना, टार्गेट और उसके निर्देश शामिल थे। इसके अलावा जांचकर्ताओं ने रहमान के संदिग्ध साथियों और ठिकानों की पहचान भी की है। फरीदाबाद में रह रहे इस संदिग्ध आतंकी को रविवार शाम गिरफ्तार किया गया। वहीं, जांच के दौरान बम निरोधक दस्ता ने फरीदाबाद में विस्फोटक सामग्री को सुरक्षित तरीके से डिफ्यूज कर दिया। इस गिरफ्तारी से अयोध्या के राम मंदिर पर होने वाला संभावित हमला टल गया है।

Tags - Faridabad Ram Mandir Attack Conspiracy STF ISI Agent Arrested National News Latest News Breaking News