logo

लघु उद्योग भारती को हरसंभव सहयोग करेगी चैंबर- किशोर मंत्री

CHEMBER21.jpg

द फॉलोअप डेस्क

लघु उद्योग भारती के प्रदेश पदाधिकारियों ने मंगलवार को झारखंड चैंबर ऑफ कॉमर्स के पदाधिकारियों के साथ बैठक की। जिसमें लघु इकाईयों के विकास के मुद्दे पर चर्चा की गई। बैठक में राज्य में लगातार हो रही बिजली कटौती से औद्योगिक इकाइयों की समस्याओं पर चिंता जताते कहा गया कि बढ़ती गर्मी के कारण जनजीवन तो अस्त व्यस्त है। इसके साथ ही औद्योगिक उत्पादन भी प्रभावित हो रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार को इसके कारणों की समीक्षा करते हुए त्वरित कार्रवाई करनी चाहिए।  

महिला उद्यमिता विंग का जल्द होगा गठन

बैठक में लघु उद्योग भारती के पदाधिकारियों ने चैंबर को अवगत कराया। जिसमें बताया कि जल्द ही लघु उद्योग भारती द्वारा महिला उद्यमिता विंग का गठन किया जा रहा है। वहीं,  इस कार्य में सहयोग के आग्रह पर चैंबर अध्यक्ष किशोर मंत्री ने इस दिशा में लघु उद्योग भारती को हरसंभव सहयोग के लिए आश्वस्त किया। बैठक में चैंबर उपाध्यक्ष आदित्य मल्होत्रा, अमित शर्मा, सह सचिव रोहित पोद्दार, शैलेष अग्रवाल, लघु उद्योग भारती के प्रदेश अध्यक्ष हंसराज जैन, प्रदेश महामंत्री विजय छापडिया और सचिव अखिलेश्वर नारायण राय उपस्थित थे।

हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें : https://chat.whatsapp.com/EUEWO6nPYbgCd9cmfjHjxT