logo

एस्कॉट इंटरनेशनल स्कूल के समर कैंप में बच्चों ने दिखाई प्रतिभा

SAMAR1.jpg

द फॉलोअप डेस्क

अपनी व्यस्त दिनचर्या से हटकर आनंद के कुछ पल अति आवश्यक है। इससे बच्चों में नयी ऊर्जा का संचार होता है तथा दौड़-भाग के जीवन से थोड़ा ब्रेक लेने के बाद बच्चों का पढ़ाई में भी ध्यान केंद्रित होता है। ये बातें रांची के हरमू रोड स्थित एस्कॉट इंटरनेशनल स्कूल प्राचार्य शादान आलम ने शनिवार को पांच दिवसीय समर कैंप के समापन के मौके पर कही। उन्होंने कहा कि इस तरह के एक्टिविटी से बच्चे फ्रेश हो जाते हैं। साथ ही कहा कि समर कैंप का मुख्य उद्देश्य बच्चों के अंदर छिपी प्रतिभा को निखारना तथा उन्हें दिशा देना है।

बच्चों कई प्रकार के कार्यक्रम किए प्रस्तुत

मालूम हो कि इस समर कैंप का आयोजन संकल्प संस्था द्वारा किया गया। इस समारोह में सभी बच्चों ने प्रशिक्षकों द्वारा सिखाई गई। इस दौरान कलाओं का मंच पर प्रर्दशन करते हुए रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम में बच्चों के लिए मिट्टी से बर्तन बनाना ,शारीरिक योग, नृत्य, जादूगर का जादू, बातचीत कौशल, वाद्ययंत्र बजाना जैसी प्रतियोगिताएं आयोजित की गई तथा उनके परिणाम घोषित किए गए। कैंप के दौरान बच्चों ने मंच पर ग्रुप डांस, गीत, संगीत तथा अन्य कई प्रकार के कार्यक्रम प्रस्तुत किए। विद्यालय के सचिव अनुज हेम्ब्रम, निदेशक कुणाल कश्यपप्राचार्य शादान आलम और मुख्य अतिथि मृणाल पाठक उपस्थित थे।

हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें : https://chat.whatsapp.com/EUEWO6nPYbgCd9cmfjHjxT