logo

ईडी कोर्ट ने निलंबित आईएएस छवि रंजन को 25 मई तक न्यायिक हिरासत में भेजा

CHAWI1.jpg

द फॉलोअप डेस्क    

जमीन घोटाला मामले में आरोपी झारखंड के निलंबित आईएएस छवि रंजन को मंगलवार को ईडी के विशेष अदालत में पेश किया गया। कोर्ट ने छवि रंजन को 25 मई तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। जानकारी के मुताबिक कोर्ट में हाजिर करने से पहले निलंबित आईएएस छवि रंजन का मेडिकल जांच रांची स्थित सदर अस्पताल में कराया गया। जहां ड़ॉक्टरों ने छवि रंजन का बीपी, सुगर और पल्स चेक किया। जिसमें छवि रंजन का बीपी, सुगर और पल्स सभी सामान्य बताया। इसके साथ ही उनका कोविड टेस्ट भी निगेटिव आया। इससे पहले छवि रंजन चार दिनों तक ईडी की रिमांड पर थे। जिसकी अवधि आज खत्म हो गई।  

6 मई को रिमांड की अवधि खत्म होने के बाद ईडी कोर्ट में किया गया पेश

निलंबित आईएएस छवि रंजन को गिरफ्तार करने के बाद ईडी ने लगातार दस दिनों तक उनसे पूछताछ की। 16 मई को रिमांड की अवधि खत्म होने के बाद ईडी ने छवि को ईडी के विशेष अदालत में पेश किया। मालूम हो कि 4 मई को सेना के कब्जे वाली भूमि और अन्य विवादित जमीनों की खरीद-बिक्री में भ्रष्टाचार करने के आरोप में रांची के पूर्व डीसी आईएएस अधिकारी छवि रंजन को गिरफ्तार कर लिया गया था। इससे पहले मंगलवार को दिन में लगभग एक बजे पर ईडी दफ्तर से छवि रंजन को अदालत लाया गया. अदालत में पेश करने के बाद ईडी ने तीसरी बार रिमांड के लिए आवेदन नहीं दिया, जिसके बाद अदालत के आदेश पर छवि रंजन को रांची के बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार भेज दिया गया। वहीं, कोर्ट ने मामले की अगली सुनवाई के लिए 25 मई की तारीख तय की है।

हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें https://chat.whatsapp.com/EUEWO6nPYbgCd9cmfjHjxT