logo

ED ने राज्य सरकार को लिखा पत्र, राजस्वकर्मी भानु प्रताप के खिलाफ FIR दर्ज करने की अनुशंसा  

ED12.jpg

द फॉलोअप डेस्क

प्रवर्तन निदेशालय की ओर से बीते कुछ महीने से मनी लांड्रिंग और लैंड स्कैम से जुड़े मामले में ताबड़तोड़ कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में ईडी ने झारखंड सरकार को पत्र लिखा। जिसमें उन्होंने बड़गाईं अंचल के राजस्वकर्मी भानु प्रताप प्रसाद के खिलाफ FIR   दर्ज करने की अनुशंसा की  है। जानकारी के मुताबिक चेशायर होम रोड की भूमि की खरीद बिक्री और म्यूटेशन में भी भानु प्रताप और बड़गाईं सीओ की भूमिका संदिग्ध है। ईडी ने इस मामले में प्रदीप बागची, बड़गाईं अंचल के हल्का कर्मचारी भानु प्रताप, अफसर अली, इम्तियाज खान, तल्हा खान, फैयाज खान और मोहम्मद सद्दाम को गिरफ्तार भी किया है। फिलहाल सभी न्यायिक हिरासत में हैं।

भानु प्रताप के घर से मिला था जमीन के सैकड़ों दस्तावेज

भानु प्रताप प्रसाद वही राजस्वकर्मी  है जिसके घर से स्टील के बक्सों और अलमीरा में भरकर रखे गए कागजात मिले हैं, आधा दर्जन से अधिक स्टील के बड़े बक्सों में जमीन के डीड, खतियान, 1-2 की संख्या में रजिस्टर समेत कई दस्तावेज बरामद किए गए हैं। सरकारी दस्तावेजों को इतनी अधिक संख्या में आवास में क्यों रखा गया था इसे लेकर भानु प्रताप प्रसाद कोई खास जवाब नहीं दे पाया था। इसी के बाद भानु प्रताप को ईडी ने गिरफ्तार कर लिया। ईडी अधिकारियों के मुताबिक, एक हजार से अधिक डीड बरामद किए गए हैं यह डीड किनके नाम पर है, इसकी जांच की जा रही है।

हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें : https://chat.whatsapp.com/EUEWO6nPYbgCd9cmfjHjxT