logo

आज दूसरी बार ED रांची के पूर्व डीसी छवि रंजन से करेगी पूछताछ, 11 बजे होना होगा पेश

CHAVI4.jpg

द फॉलोअप डेस्कः 
रांची में हुई जमीन घोटाला को लेकर ईडी जांच कर रही है। इस मामले में अब तक 7 लोग गिरफ्तार हो चुके हैं वहीं कई लोगों से पूछताछ चल रही रही है। आज फिर रांची के पूर्व डीसी अधिकारी छवि रंजन से ईडी पूछताछ करेगी। यह दूसरी बार ईडी छवि रंजन से पूछताछ करने वाली है। इससे पहले ईडी ने 24 अप्रैल को दस तक घंटे तक छवि रंजन से पूछताछ की थी। आज दिन के 11 बजे उनको उपस्थित होना है। मुख्यतः यह पूछताछ सेना की जमीन और चेशायर होम रोड जमीन घोटाले मामले को लेकर की जाएगी। ईडी ने जमीन से जुड़े दस्तावेजों, उनकी और उनके परिवार की संपत्ति और बैंक खातों का ब्योरा लेकर पहले 1 मई को ही बुलाया था, लेकिन बाद में नया समन जारी करते हुए 4 मई को आने को कहा गया। ईडी सूत्रों के मुताबिक, रांची में जमीन के कागजातों में हेर फेर और फिर उसकी बिक्री में तत्कालीन डीसी छवि रंजन की अहम भूमिका थी। छवि रंजन के डीसी रहते ही रांची के बजरा, करमटोली स्थित सेना जमीन और चेशायर होम रोड की जमीन का फर्जीवाड़ा हुआ। जानकारी के मुताबिक जमीन घोटाले में छवि रंजन और दलाल प्रेम प्रकाश की संलिप्तता के सीधे साक्ष्य ईडी को मिले हैं।  सभी मामलों पर ईडी गुरुवार को छवि रंजन से दोबारा पूछताछ करेगी। 
 

तीसरे समन में ईडी कार्यालय पहुंचे थे छवि

बता दें कि ईडी ने सबसे पहले छवि रंजन को 17 अप्रैल को समन जारी कर 21 अप्रैल को ईडी क्षेत्रीय कार्यालय पहुंचने कहा था। लेकिन छवि रंजन ने अपने वकील के माध्यम से दो हफ्ते का समय मांगा था। जिसे ईडी ने अस्वीकार कर दिया था। ईडी ने दोबारा समन जारी कर 21 अप्रैल को ही शाम चार बजे तक ऑफिस आने को कहा था। लेकिन वे हाजिर नहीं हुए। इसके बाद ईडी ने तीसरा समन जारी कर 24 अप्रैल को दफ्तर पहुंचने को कहा था। तब जाकर वह हाजिर हुए थे, जहां उनसे 10 घंटे तक तकरीबन पूछताछ हुई थी। सूत्रों की मानें तो कई सवालों का जवाब छवि रंजन स्पष्ट रूप से नहीं दे पाए थे। अब देखना होगा आज वह स्पष्ट जवाब देते हैं या नहीं। 

13 अप्रैल को ईडी ने की थी छापेमारी
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने आइएएस अधिकारी छवि रंजन, सीओ, राजस्व कर्मचारी सहित कई जमीन माफियाओं के यहां एक साथ 13 अप्रैल को छापेमारी की थी। गौरतलब है कि छवि रंजन सहित अंचलाधिकारियों पर नियमों का उल्लंघन कर जमीन की खरीद-बिक्री को मंजूरी देने का आरोप है। बताया जा रहा है कि रांची के बरियातू स्थित सेना के कब्जे वाली 4.55 एकड़ जमीन की खरीद-बिक्री मामले में ईडी ने यह कार्रवाई शुरू की थी। बता दें कि रांची में सेना की जमीन की रजिस्ट्री के मामले में रांची जिला प्रशासन की भूमिका भी संदेह के घेरे में है। दोनों ही जगहों पर जमीन की खरीद करने वाले, रजिस्ट्री करने वाले व्यक्ति, सरकारी पदाधिकारी जिनकी भूमिका रजिस्ट्री म्यूटेशन में है, वह ईडी के रडार पर हैं। सेना जमीन खरीद में फर्जीवाड़ा के मामले में ईडी मनी लाउंड्रिंग के पहलूओं पर जांच कर रही है। सेना से मिले दस्तावेजों के मुताबिक जमीन की खरीद बिक्री में बड़ी गड़बड़ी की पुष्टि भी हुई है।

 

हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें https://chat.whatsapp.com/EUEWO6nPYbgCd9cmfjHjxT