logo

ED ने सेना के कब्जे वाली जमीन के मालिक जयंत करनाड सहित 13 लोगों को भेजा समन, जाने डिटेल

ED14.jpg

द फोलोअप डेस्क

भूमि घोटाला मामले में मनी लाउंड्रिंग के तहत जांच कर रही प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने अब सेना के कब्जे वाली जमीन के मालिक जयंत करनाड सहित 13 लोगों को समन भेजकर पूछताछ के लिए हाजिर होने का निर्देश दिया है। जिन्हें समन भेजा गया है। उनमें सीए नरेश केजरीवाल की पत्नी माया केजरीवाल, जयंत करनाड कर को 10 मई, प्रमोद प्रसाद 11 मई,  प्रेरणा सोनी 11 मई, हरिशंकर परशुरामपुरिया 11 मई, सचिदानंद प्रसाद 12 मई, शांति साव 12 मई, राजकिशोर साहू 13 मई, दीपशिखा धानुका 13 मई, सपना भारती 13 मई, सुधांशु कुमार 13 मई, संजय कुमार 15 मई और जानकी देवी 15 मई शामिल हैं। इसके अलावा नगर निगम के टैक्स कलेक्टर दिलीप शर्मा को भी ईडी ने पूछताछ के लिए बुलाया है। इन सभी लोगों से ईडी सेना के कब्जे वाली जमीन की खरीद-बिक्री से जुड़े तथ्यों पर पूछताछ करेगी।

करनाड वर्ष 2019 में 13 लोगों को बेची थी जमीन

ईडी को मिले कागजात के अनुसार भूमि के असली मालिक जयंत करनाड ने वर्ष 2007 में अपनी भूमि सेना से मुक्त करान के लिए हाईकोर्ट में याचिका दायर की। 11 मार्च 2009 को को पारित आदेश में अदालत ने जंत के पक्ष में फैसला सुनाया और संबंधित भूमि जयंत करनाड को वापस करने को कहा।  इस बीच जयंत करनाड ने  वर्ष 2019 में सेना के कब्जे वाली जमीन 13 लोगों को बेच दी। खरीदारों ने म्यूटेशन के लिए आवेदन दिया। लेकिन, जमीन पर कब्जा नहीं होने के आधार पर बड़गाईं अंचल ने म्यूटेशन आवेदन को खारिज कर दिया। इसके बाद जमीन को फर्जी रैयत बनकर प्रदीप बागची ने भी जगतबंधु टी स्टेट को बेच दी थी।