logo

सीएम हेमंत सोरेन को ईडी ने भेजा पांचवां समन, 4 अक्टूबर को पूछताछ के लिए तलब किया

cm_h3.jpeg

रांची 
भूमि घोटाला मामले में ईडी की ओर से झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पांचवां समन भेजा गया है। ईडी ने पांचवें समन में मुख्मंत्री हेमंत सोरेन को चार अक्टूबर को हाजिर हाजिर होने के लिए कहा है। बता दें कि इससे पहले झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ईडी के चौथे समन के खिलाफ हाईकोर्ट गये थे। और गत शुक्रवार को सीएम हेमंत ने ईडी के खिलाफ याचिक दायर की थी। गौरतलब है कि ईडी की ओर से चौथे बुलावे के रूप में सीएम को समन भेजा गया था। और गत शुक्रवार के दिन उनको ईडी के दफ्तर में पूछताछ के लिए उपस्थित होना था। लेकिन ईडी दफ्तर जाने के बदले सीएम के सलाहकारों ने उनको हाईकोर्ट जाने का परामर्श दिया। दायर याचिक में सीएम ने हाईकोर्ट से ईडी की प्रक्रिया पर रोक लगाने की गुहार की है।

क्या कहते हैं जानकार 

जानकारों की मानें तो सीएम हेमंत सोरेन ने हाईकोर्ट में ईडी की शक्तियों को चैलेंज किया है। बता दें कि सीएम हेमंत की ओर से हाईकोर्ट में एडवोकेट पीयूष चित्रेश को बहस के लिए नियुक्त किया गया है। इससे पहले सीएम हेमंत ईडी के समन को सुप्रीम कोर्ट में भी चैलेंज कर चुके हैं। लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने सीएम को हाईकोर्ट जाने की सलाह दी थी। सीएम ने सुप्रीम कोर्ट के इसी आदेश आधार बनाते हुए अपना बचाव किया था।