logo

गो एयरलाइंस बंद होने पर डॉ इरफान अंसारी ने केंद्र से की मांग, कहा- हज यात्रियों के लिए कराए वैकल्पिक फ्लाइट की व्यवस्था

GO.jpg

द फॉलोअप डेस्क

हज में जाने वाली गो एयरलाइंस फ्लाइट बंद होने पर झारखंड झारखंड हज कमेटी के चेयरमैन सह जामताड़ा विधायक डॉक्टर इरफान अंसारी ने तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी से मांग की है। उन्होंने कहा कि मामले को अभिलंब संज्ञान में लेते हुए हज यात्रियों के लिए वैकल्पिक फ्लाइट की व्यवस्था कराई जाए। उन्होंने कहा कि अचानक से फ्लाइट बंद हो जाने से हाजियों में भारी आक्रोश एवं निराशा है। कहा कि हज में जाने वाले यात्री बड़े ही मुश्किल से पैसे जुगाड़ कर टिकट कराया है। इस दौरान इरफान अंसारी केंद्र सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि सरकार का सौतेला व्यवहार कभी बर्दाश्त नहीं किया सकता है। वहीं, उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि समय रहते केंद्र सरकार ने रास्ता नहीं निकाला तो हम लोग भारी संख्या में दिल्ली जाकर मंत्री स्मृति ईरानी का घर घेराव करेंगे और ईट से ईट बजा दूंगा। वहीं, उन्होंने कहा कि हज में जाने वाले यात्री बड़े ही मुश्किल से पैसे जुगाड़ कर टिकट कराया है।

हज यात्रियों को मिले बेहतर सुविधा

वर्ष 2023 के हज यात्रियों के प्रस्थान के समय तैयारियों को लेकर रांची स्थित हज हाउस में 4 मई गुरुवार को बैठक आयोजित की गई। बैठक झारखंड राज्य हज समिति के अध्य़क्ष डॉ इरफान अंसारी की आध्य़क्ष्ता में हुई। इस दौरान सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि हज हाउस में एक हज यात्रियों के साथ एक रिश्तेदार को ठहराने इजाजत दी जाएगी। मालूम हो कि झारखंड के दो इम्बारकेशन रांची से 2384 और कोलकाता से हज पर रवाना होगें। अध्यक्ष ने कहा कि वर्ष  2023 के लिये जाने वाले हाजियों को हज हाउस में रहने, खाने आदि व्यवस्था किया जाएगा। इसके साथ ही उन्हें हर संभव मदद की जाएगी। बैठक में हज हाउस भवन के मेनटेनेंस के लिए किसी प्रावईट एजेंसी या बाह्य स्त्रोत कराने को लेकर सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया। ताकि हज यात्रियों को हज हाउस में बिजली, पानी, साफ-सफाई, लिफ्ट, AC का सारी व्यवस्था मिल सके। इसके अलावा हज यात्रियों को सुविधा प्रदान करने के लिए 4 सदस्यीय कमेटि गठित की जाएगी। जिनकी देख-रेख में कार्य किया जाएगा। बैठक में सदस्य गयासुद्दीन सिद्धीकी, शेख बदरुद्दीन, तहजीबुल हसन, मोहम्मद मनीर आलम, मो. इकबाल आलम, मुश्ताक अहमद, मुफ्ती अनवर कासमी उपस्थित थे।

हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें https://chat.whatsapp.com/EUEWO6nPYbgCd9cmfjHjxT