logo

ऑपरेशन भरोसा : पुलिस ने गुम हुए 34 मोबाइल उनके मालिकों को सौंपा

POLICE6.jpg

द फॉलोअप डेस्क

हजारीबाग पुलिस ने ऑपरेशन भरोसा के तहत गुम हुए मोबाइल को उनके मालिकों को सुपुर्द किया। पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में सोमवार को जिला के तकनीकी शाखा एवं साइबर सेल हजारीबाग में पदस्थापित पुलिस पदाधिकारियों एवं पुलिस कर्मियों के द्वारा 34 मोबाइल उनके मालिको को दिया। जानकारी के मुताबिक जिला के विभिन्न थानों में आम लोगों का मोबाइल गुम हो जाने के संबंध में परिवार वालों द्वारा सूचना सन्हा दर्ज कराई गई थी। पुलिस अधीक्षक मनोज रतन चौथे ने कहा कि जिला पुलिस ने तीसरे चरण में आम जनता के गुम 34 मोबाइल वापस की है। इन सभी मोबाइल का कुल राशि 5,50,285 है। जिसमें सबसे महंगी मोबाइल 1,17,000 का था। अन्य मोबाइल में 3 ओप्पो कंपनी की मोबाइल 13000 से 20000 रुपये तक की थी। 14 पीस रेडमी कंपनी की मोबाइल 9000 से 25000 तक की कीमत की थी5 की संख्या में सैमसंग कंपनी की मोबाइल 6000 से 90,000 तक में थी8 पीस विवो कंपनी की मोबाइल 10,000 से 17,000 तक में थी। वहीं, 4 पीस अन्य कंपनी की मोबाइल में 15,000 से 23,000 की मोबाइल शामिल थे।

खुश नजर आए मोबाइल मालिक

इस संबंध में पुलिस अधीक्षक मनोज रतन चौथे ने कहा कि जिला पुलिस यह कार्य ऑपरेशन भरोसा के तहत कर रही है। तीसरे चरण के 34 मोबाइल में से सबसे महंगे मोबाइल करीब 1,00,000 रुपये के थे। जिसके ओनर काफी खुश नजर आ रहे थे। साथ ही पुलिस अधीक्षक ने कहा कि ऑपरेशन भरोसा के तहत लोगों के मन में हम लोग निश्चित रूप से जागृत करने में सफल होते नजर आ रहे हैं।

पुलिस की टीम को दिया धन्यवाद

मोबाइल मालिक सैफुल्ला ने कहा कि 15 दिन पूर्व मेरे लैब से मोबाइल की चोरी हो गई थी। जिसके बाद मैंने इसे लेकर थाना में रिपोर्ट दर्ज करवाया और मुझे सोमवार को मोबाइल प्राप्त हो गया। जिसके लिए मैं पुलिस अधीक्षक एवं जिला पुलिस के सभी अधिकारियों का आभार प्रकट करता हूं। प्रियंका कुमारी ने कहा कि 28 अप्रैल 2023 को मैं यूनिवर्सिटी जा रही थी। इसी बीच दो युवकों के द्वारा मेरा मोबाइल छीन लिया गया था। जिसके बाद मैंने कोर्रा थाना में मोबाइल चोरी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। जिसके बाद मुझे 10 दिनों के अंदर में मोबाइल मिल गया। वहीं, उन्होंने पुलिस अधीक्षक सहित पूरे जिला पुलिस की टीम का शुक्रिया अदा किया।

हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें https://chat.whatsapp.com/EUEWO6nPYbgCd9cmfjHjxT