logo

आठ दिनों तक दिनेश गोप से NIA करेगी पूछताछ, कोर्ट ने दी इजाजत 

DINESH.jpg

द फॉलोअप डेस्क

पीएलएफआई सुप्रीमो दिनेश गोप को सोमवार को कड़ी सुरक्षा के बीच एनआईए की विशेष अदालत में पेश किया गया इस दौरान कोर्ट से एनआईए ने दिनेश गोप को 15 दिनों की रिमांड पर लेकर पूछताछ करने की अनुमति मांगी है। लेकिन, कोर्ट ने सिर्फ 8 दिनों की रिमांड की इजाजत दी। वहीं, अब एनआईए और झारखंड पुलिस 8 दिनों तक दिनेश गोप से पूछताठ करेगी।

आईबी की सूचना के आधार पर की गई कार्रवाई

जानकारी के मुताबिक पीएलएफआई सुप्रीमो दिनेश गोप नेपाल में सरदार का भेष बदलकर रह रहा था। वहीं, एनआईए और रांची पुलिस ने आईबी को मिली सूचना के आधार पर कार्रवाई की। जिसके बाद दिनेश गोप को नेपाल से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के बाद उसे दिल्ली लाया गया। इसके बाद रविवार को हवाई जहाज से रांची लाया गया। झारखंड पुलिस दिनेश गोप पर 25 लाख का इनाम की घोषणा की थी। वहीं, एनआईए ने भी उस उस पर पांच लाख का इनाम घोषित कर रखा था। मतलब दिनेश 30 लाख का इनामी नक्सली है। दिनेश गोप पर ठेकेदारों, व्यवसायियों को धमका कर लेवी और रंगदारी वसूलने का मामला दर्ज है। इसके साथ ही लेवी के रुपयों से अपने सहयोगियों के माध्यम से निवेश कराने सहित दो दर्जन से अधिक मामले भी दर्ज हैं।

हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें https://chat.whatsapp.com/EUEWO6nPYbgCd9cmfjHjxT