logo

रांची : पानी की तलाश में भटकते हुए गांव पहुंचा हिरण कुएं में गिरा, गांववालों ने बचाई जान

hiran1.jpg


रांचीः
गर्मी के कारण जानवरों को भी अधिक प्यास लग रही है। पानी की तलाश करते हुए कुछ हिरण  छत्तरपुर प्रखंड के डाली गांव में रास्ता भटककर आ गए थे। जिन्हें गांव के कुत्ते शिकार बनाने के लिए हमला कर रहे थे।  जान बचाने के लिए हिरण भाग रहा था तभी वह पानी से भरे कुएं में जा गिरा। जब गांव वालों की नजर उसपर पड़ी तो  रस्सी और डंडा के जरिये कुएं में उतर कर हिरणियों को बांधा और सकुशल बाहर निकाला


वन विभाग को सौंपा 
ग्रामीणों ने पलामू वन विभाग के टीम को सूचना दी। उन्होंने इलाज कराकर वापस  हिरणियों को जंगल में  छोड़ दिया । वहीं विश्वव्यापी पर्यावरण संरक्षण अभियान के राष्ट्रीय अध्यक्ष ,पयावरणविद् कौशल किशोर जायसवाल इस कार्य के लिए वन विभाग के सभी कर्मियों के प्रति आभार व्यक्त किया और उनसे वन क्षेत्रों में जगंली जानवरों के लिए पानी की व्यवस्था कराने का अनुरोध किया।