logo

कोडरमा में दलित महिला-पुरुषों पर जानलेवा हमला, बाजार ले जाकर बेरहमी से पीटा

्ोतगू.jpg

द फॉलोअप डेस्कः 
कोडरमा जिले के तिलैया थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। कुछ युवकों ने शराब और गांजे के नशे में दलित महिलाओं और पुरुषों पर जानलेवा हमला कर दिया, जिसमें 7 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पीड़ित महिलाओं के अनुसार, सोनू यादव, कैलाश यादव, चंदन साव, बबलू साव, पंकज यादव और बैजू यादव उनके घर के पीछे रहते थे और नशे की हालत में उनकी ताक-झांक करते थे। जब महिलाओं ने इसका विरोध किया, तो आरोपियों ने लाठी-डंडे और धारदार हथियारों से लैस होकर उनके घर पर हमला कर दिया।


हमलावरों ने दलित परिवारों को घर से खींचकर बाजार समिति प्रांगण में ले जाकर बेरहमी से पीटा। घटना में गंगा डोम, छोटू राम, विनय राम, रूबी देवी, सोनी देवी, बब्लू डोम और छोटेलाल घायल हुए हैं। सभी घायलों को सदर अस्पताल कोडरमा में भर्ती कराया गया है। तिलैया थाना प्रभारी विनय कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक आरोपी फरार हो चुके थे। विनय कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और पीड़ित पक्ष के आवेदन के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।