logo

बेगूसराय में सड़क हादसा, कमांडर जीप की चपेट में आकर इंटर की छात्रा की मौत; आरोपी ड्राइवर गिरफ्तार

hyth.jpg

द फॉलोअप डेस्क
बिहार के बेगूसराय जिले से एक दुखद खबर सामने आ रही है। यहां कमांडर जीप की चपेट में आने से एक इंटर की छात्रा की मौत हो गई। इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। मिली जानकारी के अनुसार, हादसे के समय मृतका साईकिल से कोचिंग पढ़ने जा रही थी, वह इंटर की छात्रा की थी। 
हालांकि, इस मामले में पुलिस ने तत्वरित कार्रवाई करते हुए कमांडर जीप को जब्त कर लिया। साथ ही ड्राइवर को भी गिरफ्तार कर लिया है। घटना मटिहानी थाना क्षेत्र के बदलपुरा चौक के पास की बतायी जा रही है।घायल लड़की का चल रहा इलाज
बताया जा रहा है कि घटना में जान गंवाने वाली छात्रा की पहचान मटिहानी थाना क्षेत्र के रामपुर वसवन वार्ड- 8 निवासी बबलू ठाकुर की 18 वर्षीय पुत्री रीमा कुमारी के रूप में की गई है। इसके साथ ही राजीव ठाकुर की पुत्री खुशी कुमारी भी घायल हो गई है। घटना के संबंध में बताया गया कि दोनों चचेरी बहनें रामपुर वसवन गांव से साइकिल पर सवार होकर बेगूसराय हेमरा कोचिंग पढ़ने जा रही थी। इसी वक्त अनियंत्रित कमांडर जीप ने बदलपुरा चौक के पास उन्हें ठोकर मार दी। इस हादसे में रीमा कुमारी की मौत हो गई। जबकि खुशी कुमारी जख्मी हो गई, उसका इलाज अभी निजी अस्पताल में चल रहा है।आरोपी ड्राइवर गिरफ्तार
वहीं, बताया गया है कि गिरफ्तार ड्राइवर की पहचान नयागांव थाना क्षेत्र के सोनापुर वार्ड-16 निवासी विपिन साह के पुत्र आशिक कुमार उर्फ बोगो के रूप में की गई है। साथ ही घटना के संबंध में मटिहानी थाना अध्यक्ष नितेश कुमार ने कहा की मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। इसके बाद पुलिस ने वाहन को जब्त करते हुए ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल, छात्रा के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस आगे की कानूनी कार्रवाई में जुट गई है।

Tags - Begusarai Road Accident Inter Student Dies Crime News Bihar News Latest News Breaking News