logo

मुर्दों के लिए जिंदा लोग बैठे धरने पर, जानिए क्या है पूरा मामला

deathhh.jpg

द फॉलोअप डेस्क 

बिहार में भू माफियाओं का मनोबल इस हद तक बढ़ गया है कि अब जिंदा लोगों को मुर्दों के लिए आमरण अनशन करने की नौबत आ गई है। यह हैरान कर देने वाली घटना बिहारशरीफ से सामने आई है, जहां शमशान बचाओ आंदोलन समिति ने आमरण अनशन शुरू कर दिया है। समिति का दावा है कि जमीन माफियाओं ने शमशान घाट की जमीन पर कब्जा कर लिया है, जिससे शवों को जलाने में बड़ी मुश्किलें आ रही हैं।
समिति का आरोप है कि शमशान घाट के आसपास कुछ लोगों ने अवैध रूप से जमीन पर कब्जा कर लिया है और वहां कई लोग बस गए हैं। इन लोगों द्वारा शव जलाने का विरोध किया जाता है, जिससे स्थानीय लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
गुरुवार से इमादपुर मोहल्ले के लोग अस्पताल चौक पर शमशान घाट की जमीन से अवैध कब्जा हटाने और सड़क निर्माण की मांग को लेकर बेमियादी धरने पर बैठ गए हैं। धरने में शामिल जतन राव आर्य ने बताया कि शमशान घाट की जमीन पर कुछ लोग कब्जा कर चुके हैं, जिससे शव जलाने में दिक्कत हो रही है। उन्होंने प्रशासन से कई बार शिकायत की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।
आमरण अनशन पर बैठे लोगों का कहना है कि उन्होंने इस समस्या को मुख्यमंत्री के जनता दरबार में भी उठाया था, लेकिन अभी तक कोई समाधान नहीं निकला। इसके साथ ही मोहल्ले के लोग रविदास टोला प्राथमिक विद्यालय तक सड़क बनाने की भी मांग कर रहे हैं। उनका कहना है कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होतीं, तब तक उनका धरना जारी रहेगा। धरने में रावेंद्र दास, बाढ़ू दास, कमल प्रकाश, रामवचन दास, आनंद कुमार और अन्य लोग भी शामिल हैं।

Tags - biharbiharnewsbiharpostshamsandeathpeoplelatestnews`