logo

CM स्कूल ऑफ एक्सीलेंस के विज्ञापन पर करोड़ों खर्च पर कर्मचारियों को 4 महीने का वेतन नहीं - बाबूलाल मरांडी 

BABULALALALLAL.jpg

द फॉलोअप डेस्क 
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने एक बार फिर राज्य सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि हेमंत सरकार ने सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस के विज्ञापनों पर करोड़ों रुपये खर्च कर दिए। लेकिन इन स्कूलों में कार्यरत कर्मचारियों को 4 महीने का वेतन देने में असमर्थ है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर कहा कि प्रचार में चमक-धमक दिखाने वाली सरकार कर्मचारियों के हक का भुगतान करने से क्यों कतरा रही है। सरकार उन्हें 10 हजार रुपये का वेतन देकर पहले ही शोषण कर रही है। साथ ही 4 महीने से वेतन भी नहीं दे रहे हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से कहा कि इन कर्मचारियों को उनका बकाया वेतन तुरंत भुगतान किया जाए। 

Tags - Jharkhand News Babulal Marandi CM School of Excellence Chief Minister Hemant Sore