द फॉलोअप डेस्कः
धनबाद के कुमारधुबी बाजार में एक दुखद घटना सामने आई है, जहां किड्स प्ले स्कूल के पास एक नाले में एक युवक का शव मिला है। मृतक की पहचान राजेश महतो के रूप में हुई है, जो कुमारधुबी श्रम कल्याण केंद्र का निवासी था और एक टेलर की दुकान में काम करता था। राजेश के परिजनों ने बताया कि वह सोमवार दोपहर में एक परिचित के अंतिम संस्कार में जाने की बात कहकर घर से निकला था, लेकिन देर रात तक घर नहीं लौटने पर परिजनों ने उसकी खोजबीन की, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल पाया। स्थानीय लोगों ने बताया कि राजेश को नशे की लत थी और उसकी नाक और माथे पर चोट के निशान मिले हैं। प्रारंभिक जांच में अत्यधिक नशे की हालत में नाले में गिरकर मौत होने की आशंका जताई जा रही है। कुमारधुबी पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए धनबाद भेज दिया है और मामले की जांच जारी है।