logo

एंबुलेंस में रखे ताबूत से शव की जगह मिला गांजा, STF ने महिला सहित 4 तस्करों को किया गिरफ्तार

GANJA3.jpg

द फॉलोअप डेस्क

स्पेशल टास्क फोर्स (STF) ने 30 मई मंगलवार को सिलीगुड़ी के आमबाड़ी कैनाल रोड पर एक एंबुलेंस को रोका। एंबुलेंस का दरवाजा खोला गया तो टीम को एक ताबूत मिला। टीम को लगा ताबूत में किसी का शव है। लेकिन, जब एसटीफ की टीम ने ताबूत को खोला तो उनकी आंख फटी की फटी रह गई। ताबूत से भारी मात्रा में गांजा मिला। जिसे टीम ने जब्त कर लिया। इसके साथ ही गांजा तस्करी के आरोप में एक महिला सहित चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया। जिसमें समीर दास (28), अपूर्व दे (54), पप्पू मोदक (31) और सरस्वती दास (34) शामिल है। सबी आरोपी कूचबिहार के रहने वाले हैं। मामला न्यू जलपाईगुड़ी थाना अंतर्गत आमबाड़ी कैनल रोड के फूलबाड़ी के पास की है।

  
आरोपियों को न्यू जलपाईगुड़ी थाना पुलिस को सौंपा
एसटीएफ सूत्रों के मुताबिक, इस संबंध में एसटीएफ को गुप्त सूचना मिली थी। जिसमें बताया गया था कि एंबुलेंस के जरिया मादक पदार्थ की तस्करी होने वाली है। जो त्रिपुरा से असम और पश्चिम बंगाल होते हुए बिहार जाएगी। सूचना के आधार पर एसटीएफ ने आमबाड़ी आमबाड़ी कैनाल रोड में वाहन चेकिंग अभियान चलाया। इसी दौरान टीम ने एक एंबुलेंस को रोका। एंबुलेंस में ताबूत मिला। हालांकि, टीम को लगा की ताबूत में किसी का शव होगा। लेकिन, फिर उन्होंने सूचना के आधार पर ताबूत को खोला तो करीब 64 किलो गांजा मिला। इसके एसटीएफ ने एंबुलेंस में बैटे महिला सहित चार लोगों को हिरासत में ले लिया। इसके बाद टीम ने सभी आरोपियों को आगे की कार्रवाई करते हुए न्यू जलपाईगुड़ी थाना पुलिस को सौंप दिया है।

हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें http://https://chat.whatsapp.com/FUOBMq3TVcGIFiAqwM4C9N