logo

रांची की ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर डीसी ने की बैठक, दिए कई निर्देश  

DC_RANCHI.jpg

द फॉलोअप डेस्क

रांची की ट्रैफिक व्यवस्था को सुधार को लेकर रांची जिला प्रशासन व ट्रैफिक पुलिस लगातार प्रयास कर रही है। शहर में यातायात व्यावस्था दुरूस्त हो इसके लिए रांची डीसी राहुल कुमार सिन्हा ने 8 मई सोमवार को बैठक की। बैठक डीसी की अध्य़क्षता में रांची समाहरणालय स्थित कॉन्फ्रेंस कक्ष में आयोजित की गई। जिसमें उन्होंने पूर्व की बैठकों में दिए गए दिशा-निर्देशों के आलोक में कार्य प्रगति की समीक्षा की। इस दौरान पीपीटी के माध्यम से शहर में ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए बनाए गए सभी 6 जोन में अब तक किए गए कार्य की जानकारी दी गयी। कई स्थानों पर और बेहतर कार्य के लिए डीसी एवं एसएसपी द्वारा ट्रैफिक एसपी अपर जिला दंडाधिकारी (विधि-व्यवस्था) एवं जिला परिवहन पदाधिकारी को निर्देशित किया गया।

पूर्व की बैठक में दिए गए निर्देश

पूर्व की बैठकों में शहर में सुगम यातायात व्यवस्था के लिए सभी 6 जोन में अव्यवस्थित ट्रैफिक बूथ, विज्ञापन बोर्ड, बिजली के खंभे स्थांतरित करने, सड़क मरम्मति, फुटपाथ अतिक्रमण मुक्त कराने एवं बेतरतीब ऑटो-साइकिल स्टैंड हटाने आदि का निर्देश दिया गया था। बैठक में रांची एसएसपी कौशल किशोर, ट्रैफिक एसपी एचबी ज़मां, अपर जिला दंडाधिकारी (विधि-व्यवस्था) राजेश्वरनाथ आलोक, रांची जिला परिवहन पदाधिकारी प्रवीण कुमार प्रकाश, पुलिस उपाधीक्षक (यातायात) जीतवाहन उरांव उपस्थित थे।

हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें https://chat.whatsapp.com/EUEWO6nPYbgCd9cmfjHjxT