logo

डीसी ने पीड़ित व्यक्ति को इलाज के लिए उपलब्ध कराए 20 हजार रुपये

PLAMU_DC.jpg

द फॉलोअप डेस्क

पलामू डीसी सह जिला दंडाधिकारी आंजनेयुलू दोड्डे ने जेलहाता के निवासी ललिता शर्मा को इलाज के लिए 20 हजार रुपए की आर्थिक मदद की। दरअसल, शुक्रवार को डीसी की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में साप्ताहिक जनता दरबार का आयोजन किया गया। जिसमें जिले के शहरी व ग्रामीण क्षेत्र से आए लोगों ने अपनी-अपनी समस्याओं को डीसी के समक्ष रखा। इसी बीच ललिता शर्मा ने डीसी को बताया कि उनके पेट में काफी लंबे समय से गांठ होने संबंधी बीमारी है। जिसका लगातार इलाज चल रहा है। इलाज में उनके काफी अधिक पैसे खर्च हो गए हैं। अब वह आगे इलाज कराने के लिए आर्थिक रूप से सक्षम नहीं है। इसके बाद उन्होंने डीसी से आर्थिक मदद करने के लिए अनुरोध किया। इसपर डीसी ने रेड क्रॉस के माध्यम से पीड़ित व्यक्ति को 20 हज़ार रुपये की मदद की।

पदाधिकारियों को निष्पादित करने का निर्देश

जनता दरबार में चैनपुर से आए धर्मदेव तिवारी ने उनके रैयती जमीन पर एनआरईपी अंतर्गत बन रहे सड़क निर्माण पर रोक लगाने के लिए अनुरोध किया। इस दौरान डीसी ने क्रमवार तरीके से सभी की समस्याओं को सुनी एवं अश्वासन दिया कि उनके सभी शिकायतों की जल्द से जल्द जांच कराते हुए शिकायतों का समाधान किया जाएगा। वहीं, शुक्रवार को जनता दरबार में मुख्य रूप से जमीन विवाद, मुआवजा, राशन, पेंशन, प्रधानमंत्री आवास, रोजगार, स्वास्थ्य अनुदान, नियोजन आदि संबंधित आवेदन आयए। जिसे डीसी ने संबंधित विभागों के पदाधिकारियों को अग्रसारित कर जल्द से जल्द निष्पादित करने का निर्देश दिया है।

हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें : http://https://chat.whatsapp.com/IgMHnUDDYLBDxlPX7oOXWz