logo

साहिबगंज : खनन घोटाले के आरोपी दाहू यादव के घर पर कुर्की-जब्ती शुरु  

DAHU.jpg

द फॉलोअप डेस्क

झारखंड में एक करोड़ के अवैध खनन से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में फरार दाहू यादव और सुनील यादव के घर पर पुलिस ने रविवार को कुर्की जब्ती की कार्रवाई शुरू कर दी है। ईडी की मौजूदगी में साहिबगंज पुलिस कार्रवाई कर रही है। जानकारी के मुताबिक खनन घोटाले का पर्दाफाश होने के बाद से दाहू यादव फरार चल रहा है। इस बीच पुलिस ने इसकी गिरफ्तारी के लिए कई जगहों पर छापेमारी की है। लेकिन, उनका कुछ भी पता नहीं चला। मालूम हो कि ईडी द्वारा कई बार समन किए जाने के बाद भी दाहू यादव और सुनील यादव ईडी के समक्ष पेश नहीं हुआ। जिसके बाद प्रर्वतन निदेशालय ने दाहू यादव और सुनील यादव के खिलाफ कुर्की जब्ती का आदेश जारी किया है।

ईडी ने 8 जुलाई 2022 को दाहू यादव के ठिकानों पर की थी छापेमारी

मालूम हो कि 8 जुलाई 2022 को ईडी ने पहली बार अवैध खनन मामले में पंकज मिश्रा और दाहू यादव सहित उसके करीबियों के कम से कम 18 ठिकानों पर छापेमारी की थी। इस दौरान ईडी ने साहिबगंज, राजमहल, बरहड़वा, मिर्जाचौकी, बरहेट और उधवा में छापेमारी की थी। इस बीच पंकज मिश्रा के आवास से 5 करोड़ 34 लाख रुपये की नगदी मिली थी। साथ ही 27 अलग-अलग बैंक खातों में 11 करोड़ रुपये से अधिक नगदी जमा होने की जानकारी मिली थी। जिसे ईडी द्वारा जब्त कर लिया गया था। छापेमारी के दौरान ईडी ने 30 करोड़ रुपये की कीमत वाला मालवाहक जहाज भी जब्त किया था। जिसका संचालन पंकज मिश्रा और दाहू यादव किया करते थे। वहीं, ईडी ने 20 जुलाई को पंकज मिश्रा को गिरफ्तार कर लिया गया। लेकिन, दाहू अभी भी फऱार चल रहा है।

हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें https://chat.whatsapp.com/EUEWO6nPYbgCd9cmfjHjxT