logo

फर्जी बैंकिंग ऐप के जरिए साइबर ठगी करने वाले आरोपी हरियाणा से गिरफ्तार

CYBER13.jpg

द फॉलोअप डेस्क

फर्जी बैंकिंग ऐप के माध्यम से धोखाधड़ी करने आरोपी को सीआईडी की साइबर अपराध पुलिस ने हरियाणा से गिरफ्तार किया है। जिसके पास से 3 मोबाईल, 2 लैपटॉप, 1एटीएम कार्ड और आधार कार्ड बरामद किया है। गिरफ्तार आरोपी अजय कुमार फर्जी बैंकिंग ऐप के माध्यम से लोगों को ठगने का काम करता था। बताया गया कि अजय कुमार मूल रुप से हरियाणा के गुडगांव जिले के शिखोपुर स्थित सेक्टर-79 का रहने वाला है।

 KYC, PAN अपडेट करने के नाम पर ठगी

साइबर ठगी के मामले को लेकर सीआईडी रांची को जानकारी मिली थी कि साइबर अपराधियों द्वारा बैंक के खाताधारकों को बैंक का KYC, PAN अपडेट कराने के नाम पर एसएमएस भेज कर फर्जी इंटरनेट एप्लीकेशन डाउनलोड करवाते थे और ठगी करते थे। मामले को लेकर साइबर थाना में (कांड संख्या 14/2023, 16/2023, 18/2023 एवं 25/2023) प्राथमिकी दर्ज की गई थी। जिसके बाद सीआईडी की टीम ने भारतीय साइबर अपराध समन्वय केंद्र की मदद से एपकी फाइलों की जांच की। जांच के क्रम में पता चला की बैंक के फर्जी इंटरनेट एप्लीकेशन के माध्यम से लोगों का बैंकिंग डाटा 9appsdownload.org के सर्वर पर संरक्षित किया जाता है। इस दौरान यह भी जानकारी मिली कि इसके जरिए बड़े पैमाने पर साइबर ठगी को अंजाम दिया जाता है। जिसके बाद सीआईडी की साइबर अपराध पुलिस ने इस डोमेन को रजिस्टर करने वाले आरोपी अजय कुमार को हरिय़ाणा के गुडगांव जिले के शिखोपुर से गिरफ्तार किया।

हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें https://chat.whatsapp.com/EUEWO6nPYbgCd9cmfjHjxT