logo

मेगा ट्रेड फेयर में उमड़ रही लोगों की भीड़, खरीददारी के संग मनोरंजन का उठा रहे लुत्फ  

chember6.jpg

द फॉलोअप डेस्क

रांची के मोरहाबादी मैदान में चल रहे इंडिया इंटरनेशनल मेगा ट्रेड फेयर में बुधवार को भी लोगों की भारी भीड़ उमड़ी। मेले में विभिन्न प्रकार की स्टॉल में अपनी मनपसंद की चीजें खरीदने में शहरवासी मशगूल रहे। दरअसल, ट्रेड फेयर में एक ही प्लेटफार्म के नीचे हर आयुवर्ग के लिए जरूरत के सभी चीजें उपलब्ध है। इस वजह से खरीददारी के संग मनोरंजन के साधन उपलब्ध होने से रांचीवासियों के बीच यह उत्साह का केंद्र बना हुआ है। शाम होते ही शहरवासियों के कदम मेले की ओर उत्साह के संग चल पड़ रहे हैं। ट्रेड फेयर में गृहणियां घरेलू सामान एवं आर्टिफिशियल ज्वैलरी खरीदने में मशगूल नजर आई। फेयर में गारमेंटस, पंजाबी व राजस्थानी जूती, क्रॉकरी तथा घर की साज सजावट के सामान के स्टॉल पर खूब रौनक रही। मेले में बच्चों के खिलौने, पठन-पठान की सामग्री भी उपलब्ध है।

फेयर में लोगों का खरीदारी के प्रति बढ़ रहा रुझान- चैंबर

चैंबर अध्यक्ष किशोर मंत्री और महासचिव डॉ अभिषेक रामाधीन ने कहा कि फेयर में लोगों का खरीदारी के प्रति रुझान बढ़ रहा है। ट्रेड फेयर में घरेलू सामान की खूब खरीदारी हो रही है। इस अवसर पर मौसम का भी साथ मिल रहा है। बेहतरीन मौसम होने की वजह से फेयर में खरीदारी करने वालों की भीड़ उमड़ रही है। यह उत्साहवर्धक है। उन्होंने कहा कि स्टॉलधारक भी बिक्री से खुश नजर आ रहे हैं। वहीं, 3,000 रुपये की खरीदारी पर निश्चित उपहार का लाभ लोग उठा रहे हैं।

मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव ने स्टॉलधारकों से की बातचीत

ट्रेड फेयर में बुधवार को झारखंड सरकार के वित्त मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव पहुंचे। उन्होंने विभिन्न स्टॉल में लगे उत्पादों को देखा। इस दौरान उन्होंने  बाहर से आए स्टॉलधारकों से बातचीत की। मौके पर उन्होंने झारखंड चैंबर और जीएस मार्केटिंग एसोसियेट्स के प्रयासों की काफी सरहाना की। साथ ही कहा कि ट्रेड फेयर से लोगों को नए उत्पादों को देखने और खरीदने का मौका मिलता है। मंत्री के आगमन पर उनका स्वागत चैंबर अध्यक्ष किशोर मंत्री, महासचिव डॉ अभिषेक रामाधीन, उपाध्यक्ष आदित्य मल्होत्रा, अमित शर्मा, सह सचिव रोहित पोद्दार, शैलेश अग्रवाल के अलावा सोनी मेहता, राम बांगड़ समेत अन्य लोगों ने किया।

हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें : https://chat.whatsapp.com/EUEWO6nPYbgCd9cmfjHjxT