logo

धनबाद में 25 फर्जी कंपनियों के जरिए हुआ 150 करोड़ रुपये का GST घोटाला, जमशेदपुर की टीम की रेड में खुलासा 

fraudd.jpg

धनबाद  
झारखंड के धनबाद में सौरभ सिंघल और उनके सहयोगियों पर GST चोरी का मामला लगातार बढ़ता जा रहा है। 25 फर्जी कंपनियों के जरिए 150 करोड़ रुपये की गड़बड़ी का मामला अब बढ़कर करीब 400 करोड़ तक पहुंच चुका है, और फर्जी कंपनियों की संख्या 30 तक हो गई है। शुक्रवार को DDIG की जमशेदपुर टीम ने छापेमारी शुरू की थी, जो शनिवार को भी जारी रही। अब आइए, पूरी जानकारी समझते हैं।


हिंदुस्तान में छपी रिपोर्ट के अनुसार, DDIG अधिकारियों ने जानकारी दी है कि हवेली अपार्टमेंट के फ्लैट नंबर 303, 505 और 901 में छापेमारी के दौरान सिंघल के पार्टनर शिवम सिंह की पांच-छह नई फर्जी कंपनियों का खुलासा हुआ। इसके अलावा, दूसरे पार्टनर मिथिलेश सिंह उर्फ सोनू सिंह की सरायढेला गोल बिल्डिंग स्थित वृंदावन कॉलोनी के पास भगवती इंटरप्राइजेज और भगवती माइनिंग प्राइवेट लिमिटेड नामक कंपनियों की भी पहचान की गई, जिनमें छापेमारी की जा रही है। अब तक की जांच में 30 फर्जी कंपनियों के जरिए 400 करोड़ रुपये से अधिक की अनियमितताएं सामने आई हैं। इन कंपनियों के माध्यम से कोयले की खरीदारी के फर्जी इनवॉइस बनाकर टैक्स की छूट ली जाती थी। अधिकारियों का कहना है कि जांच जारी है, और कई और फर्जी कंपनियों का खुलासा हो सकता है, जिससे फर्जीवाड़े की रकम और बढ़ सकती है।


DDIG की छापेमारी में शामिल 25 अधिकारियों की टीम कागजात की छानबीन कर रही है। पहले दिन हवेली अपार्टमेंट में सौरभ सिंघल और उनके पार्टनर शिवम सिंह के तीन फ्लैट्स से भारी मात्रा में नकद, नोट गिनने की तीन मशीनें, 6 लैपटॉप, 10 कंप्यूटर, 8 से 10 मोबाइल फोन, पेन ड्राइव और हार्डडिस्क जब्त की गई हैं।

Tags - Jharkhand News News Jharkhand Jharkhand।atest News News Jharkhand।ive Breaking।atest