logo

खूंटी में अपराधियों ने बालू डंपिंग यार्ड में खड़े जेसीब को किया आग के हवाले, तफ्तीश में जुटी पुलिस

AAG16.jpg

द फॉलोअप डेस्क

खूंटी के तोरपा में शुक्रवार देर रात अपराधियों ने जमकर उत्पात मचाया। जहां अज्ञात अपराधियों ने बालू डंपिंग यार्ड में खड़े जेसीबी पर पेट्रोल छिड़कर आग लगा दी। जामकारी के मुताबिक आग लगाने से पहले तीन से चार लोग डंपिंग यार्ड के पास गाली गलौज की। जिसके पास लाठी और पिस्तौल भी थे। जिसके बाद वे जेसीबी में आग लगा दिया। बताया जा रहा कि अपराधियों ने घटना को अंजाम देकर क्षेत्र में दहशत फैलाने की कोशिश की है।इधर, घटना की सूचना पर मौके पर पुलिस पहुंची और घटना स्थल का जायजा लिया। हालांकि, अबतक यह पता नहीं लग पाया कि घटना को किसने अंजाम दिया।

पीएलएफआई ने दी थी चेतावनी

जानकारी के अनुसार इससे पहले पीएलएफआई ने अवैध बालू उठाव और परिवहन नहीं करने की चेतावनी दी थी। लेकिन, पीएलएफआई की चेतावनी के बाद भी पिछले 20-25 दिनों से बालू का अवैध उत्खनन और परिवहन किया जा रहा है। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की तफ्तीश में जुट गई।

हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें : https://chat.whatsapp.com/EUEWO6nPYbgCd9cmfjHjxT