logo

इंटर-कॉमर्स परीक्षा में पास होने वाले स्टूडेंट्स को सीएम हेमंत सोरेन ने दी बधाई

0940.jpg

द फॉलोअप डेस्क
झारखंड एकेडमिक कॉउंसिल (जैक) बोर्ड ने मंगलवार को इंटर (आर्ट्स) और (कॉमर्स) परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। रिजल्ट-2023 की घोषणा आधिकारिक वेबसाइट्स jac.jharkhand.gov.in और www.jacresults.com पर की गई है। कक्षा 12वीं कॉमर्स में 88.60 प्रतिशत और आर्ट्स में 95.9 प्रतिशत छात्र सफल हुए हैं। इसको लेकर सीएम हेमंत सोरेन ने परीक्षा में उत्तीर्ण होने सभी छात्र-छात्राओं को बधाई दी है। उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा कि सभी को हार्दिक बधाई, शुभकामनाएं और जोहार। आप सभी का भविष्य उज्ज्वल हो, यही कामना करता हूं। इस अवसर पर सभी अभिभावकों और शिक्षकों को भी हार्दिक बधाई। बताते चलें कि 23 मई को जैक ने मैट्रिक और इंटर साइंस का रिजल्ट जारी किया था। आर्ट्स में करीब 2.12 लाख बच्चे शामिल हुए थे, जबकि कॉमर्स में 38 हजार बच्चे शामिल हुए थे। परीक्षा 14 मार्च से पांच अप्रैल तक ली गई थी।


हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें : http://https://chat.whatsapp.com/FUOBMq3TVcGIFiAqwM4C9N