logo

कोडरमा में दो पक्षों के बीच झड़प, थाना प्रभारी समेत कई लोगों को लगी चोट

े्द4.jpg

द फॉलोअप डेस्कः
कोडरमा के डोमचांच थाना क्षेत्र के रूपनडीह में संत रविदास जयंती के अवसर पर मूर्ति स्थापना को लेकर दो समूहों के बीच हिंसक झड़प हो गई। विवाद की शुरुआत पोस्टर फाड़ने को लेकर हुई, जो बाद में पथराव में बदल गया। इस दौरान कई पुलिसकर्मी और स्थानीय लोगों तो चोट आई है। लोगों को हटाने के लिए पुलिस को थोड़ा बल का भी प्रयोग करना पड़ा। मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस तैनात किया गया है। पूरा इलाका पुलिस छावनी में तब्दील हो गया है। एसडीओ रिया सिंह और वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर कैंप कर रहे हैं और जिला प्रशासन के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं। 


दरअसल डोमचांच थाना क्षेत्र अंतर्गत रूपनडीह में संत रविदास जी का एक मंदिर है। एक पक्ष का आरोप है कि कुछ महीने पहले ही वहां एक पक्ष के लोगों ने दूसरे भगवान से संबंधित बैनर, पोस्टर और होर्डिंग लगाकर संत रविदास जी के मंदिर को ढक दिया गया है। मामले को लेकर इस पक्ष ने एक महीने पूर्व ही डीसी, पुलिस अधीक्षक और एसडीओ को आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की गई थी। डोमचांच के सीओ और थाना प्रभारी ने मौके पर पहुंचकर निरीक्षण भी किया लेकिन एक महीने बीत जाने के बाद भी होर्डिंग और पोस्टर लगे हुए हैं। 


वहीं दूसरे पक्ष का कहना है कि परिसर में वर्षों पहले से ही मां दुर्गा का मंदिर का ढांचा खड़ा है, जिसका निर्माण जल्द ही होने वाला है। इसलिए वहां पोस्टर लगाया गया है। पोस्टर रविदास मंदिर से काफी दूरी लगाया गया है। दूसरे पक्ष का कहना है कि पहला पक्ष उस पूरे परिसर में किसी अन्य भगवान के मंदिर निर्माण का विरोध कर रहे हैं। जिसको लेकर विवाद बढ़ रहा है।