logo

कांग्रेस भवन में मनाई गयी संत गुरु रविदास जयंती, प्रदेश अध्यक्ष सहित ये नेता हुए शामिल

CONG0012.jpg

रांची 
कांग्रेस भवन, रांची में संत गुरु रविदास जी की 648वीं जयंती मनाई गयी। मौके पर वक्ताओं ने कहा कि संत रविदास जी की जयंती न केवल उनके योगदान को याद करने का अवसर है, बल्कि यह समाज में समानता, प्रेम और भाईचारे की भावना को बढ़ावा देने की प्रेरणा भी देती है। उनका जीवन हमें सिखाता है कि हमें जाति, धर्म और समाज के हर वर्ग से ऊपर उठकर एकता और प्रेम में विश्वास करना चाहिए। कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश, सुरेश कुमार बैठा, रविंद्र सिंह, केदार पासवान, संजय लाल पासवान, राजीव रंजन, भीम, राकेश किरण महतो आदि मौजूद थे। 


 

Tags - Jharkhand News News Jharkhand Jharkhand।atest News News Jharkhand।ive Breaking।atest