रांची
रांची पुलिस ने स्पेशल ब्रांच के सब इंस्पेक्टर अनुपम कच्छप की हत्या के आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की है। यह चार्जशीट पुलिस द्वारा की गई पुख्ता जांच और साक्ष्यों के आधार पर दाखिल की गई है। आरोपियों में जेल में बंद भोला सिंह, गौतम यादव, संजय सिंह, सुग्रीम सिंह, राजेश महतो और राजेंद्र महतो शामिल हैं। हत्या के इस मामले में अनुसंधानकर्ता ने कोर्ट में 51 गवाहों की सूची और अन्य साक्ष्य प्रस्तुत किए हैं।
जांच में यह तथ्य सामने आया है कि घटनास्थल और आरोपियों के पास से बरामद खोखा और गोलियां समान थीं, जो यह साबित करती हैं कि आरोपियों ने जानबूझकर योजना बनाकर सब इंस्पेक्टर अनुपम कच्छप की हत्या की।
इस हत्या की घटना 2 अगस्त 2024 को हुई थी, जब दारोगा अनुपम कच्छप बर्थडे पार्टी से लौट रहे थे। उसी दौरान डीजल चोरों के गिरोह ने एक टैंकर से डीजल चोरी करने की कोशिश की। जब दारोगा ने उन्हें रोकने की कोशिश की, तो गिरोह ने उनका विरोध किया और हत्या की वारदात को अंजाम दिया।